#4 हमे ब्रोकन मैट हार्डी चाहिए
जबसे रैसलमेनिया 33 पर हार्डी बोयज़ दिखें हैं तबसे दर्शक ब्रोकन मैट हार्डी को देखने की मांग कर रहे हैं। और ऐसा लग रहा है कि हमे के देखने जल्द ही मिल जाएगा। मैट अपने बाल का कुछ हिस्सा सफेद रंग करते हुए अजीब एसेंट में बात करेंगे और ब्रोकन की चैंट गूंजेगी। अबतक तो ऐसा हुआ नहीं, लेकिन जल्द ही हो सकता है क्योंकि इसे लेकर WWE और TNA में बातचीत चल रही हैं। अगर ये डील कामयाब हुई तो कंपनी को बहुत फायदा होगा और फिर मैट और जैफ को अलग किया जा सकता है। यहां पर हमें मैट हार्डी का सेमी हील टर्न देखने मिल सकता है जैसे हमने लुचा अंडरग्राउंड में देखा था। ब्रोकन मैट हार्डी के साथ कोई भी फिउड कमाल का हो जाएगा। ज़रा सोचिए ब्रोकन मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच कैसा फ्यूड होगा। अगर WWE को ब्रोकन मैट हार्डी के किरदार को इस्तेमाल करने की इजाजत मिल गयी तो दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी।