#3 जैफ हार्डी अकेले बड़े स्टार बन सकते हैं
जैफ हार्डी पहले भी वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और दोबारा बन सकते हैं। आज भी वो एनिगमटिक सुपरस्टार हैं और 8 साल पहले की तरह दर्शकों से आसानी से जुड़ जाएंगे। मैट की तरह ही जैफ को भी कामयाब होने के लिए अलग राह बनानी होगी। कुछ समय पहले तक WWE जैफ हार्डी को अकेले साइन करवाना चाहती थी और इसलिए ये बात पक्की है कि कंपनी में उनका भविष्य उज्ज्वल है। जब द ब्रोकन मैट हार्डी सुर्खियां बटोरने लगी तब WWE को मालूम हुआ कि मैट हार्डी भी फायदेमंद होंगे नहीं तो उसके पहले तक वो सिर्फ जैफ हार्डी को लेकर खुश थे। क्यों? क्योंकि वो जानते है कि जैफ हार्डी मेन इवेंट स्टार हैं। मैट हार्डी भी साथ में आ गए और इसलिए दोनों को मिलकर टैग टीम जोड़ी बनानी पड़ी। अगर वो ऐसा नहीं करते तो अजीब होता। जैफ में ऐसी काबिलियत है कि वो किसी के साथ भी बेहतरीन मैच कर सकते हैं। वो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अंडरडॉग मैच का हिस्सा बन सकते हैं और फिर समोआ जो के खिलाफ भी शानदार मैच दे सकते हैं।