#2 कई नए फिउड्स देखने को मिल सकते हैं
इसके बारे में हम पहले चर्चा कर चुके हैं। जैफ हार्डी बनाम ब्रॉक लैसनर या फिर मैट हार्डी बनाम ब्रे वायट। हार्डी बॉयज़ को अलग कर के ही दोनों के सिंगल करियर को पुश मिल सकता है। ये दोनों सुपरस्टार्स करीब एक दशक से WWE से बाहर हैं और इस दौरान WWE में कई सुपरस्टार्स आएं और गए। कई नए स्टार्स हैं जिनके साथ किसी भी हार्डी भाई का फिउड नहीं हुआ और उनसे फ्यूड करते देखने में खुशी होगी। अबतक हमने उन्हें केवल शेमस और सिजेरो के खिलाफ हफ्तों से लड़ते देखा है और इसलिए दोनों का अलग होकर लड़ना दिलचस्प होगा। इसके अलावा इसके और भी कई संभावनाएं हैं। दोनों में से कोई भी स्टार रोमन रेन्स, फिन बैलर या फिर मिज़ से फिउड कर सकता है। दोनों भाईयों में मजेदार फिउड शुरू करने की काबिलियत है। दर्शकों को WWE द्वारा मैचेस और फिउड दोहराना पसंद नहीं है। इसलिए जब WWE के पास नया फिउड शुरू करने का कोई मौका आएं तो उन्हें उसे गंवाना नहीं चाहिए। हमे याद है जब रैंडी ऑर्टन एयर शेमस 50 वीं बार भिड़े थे। उम्मीद है ऐसा दोबारा न हो।