#1 उन्हें डडली बॉयज़ की राह पर नहीं चलना चाहिए
द डडली बॉयज़ की वापसी बेहद निराशाजनक रही थी। उन्होंने मॉडर्न एरा में शानदार वापसी की और दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। समरस्लैम 2015 पर उनका मुकाबला द न्यू डे से हुआ और फिर उसके बाद उनकी कहानी आगे नहीं बढ़ी। साल खत्म होते होते उन्होंने एक ख़िताब भी नहीं जीता जबकि यही उनका मकसद था। उनके फेयरवेल सेरेमनी में गैलोज़ और एंडरसन द्वारा हमले के बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी। अगर हार्डी बॉयज़ ज्यादा समय तक एक साथ रहे तो उनका भी यही हाल होगा। हार्डी बोयज़, डडली बॉयज़ से ज्यादा लोकप्रिय रहे हैं और इस वजह से उनके साथ ऐसा जल्द हो सकता है। हार्डी बोयज़ को लम्बे समय तक एक साथ रखना बड़ी गलती होगी। अभी उन्हें एक टीम की तरह काम करना चाहिए, लेकिन फिर जल्द ही उन्हें अलग भी होना चाहिए। मैट और जैफ दोनों बड़े सिंगल स्टार साबित होंगे अगर WWE उन्हें आगे बढ़ने दे। उन्हें टैग टीम डिवीज़न में ही बनाये रखना बड़ी गलती होगी। वहीं सिंगल्स मैच में मैट हार्डी और जैफ हार्डी बेहतरीन काम करेंगे और ख़िताब जीतने के सबसे प्रबल दावेदार बन सकते हैं।