#3 मजेदार प्रोमो
जब कोई इंसान अकेले UFC प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखने लायक मजेदार बना दे तो उसमें ज़रूर कोई न कोई बात होती है। जोस अल्दो के खिलाफ मुकाबले से कोनोर मैकग्रेगर ने कमाल की माइक स्किल की बदौलत MMA में अपनी पहचान बनाई। उन्हें पता होती है कब, कहां कौन सी चीज़ बोलनी चाहिए। इसलिए प्रोफेशनल रैसलिंग में उनकी ये काबिलियत बड़े काम आएगी। इसका उदाहरण हमने देखा था जब उन्होंने ट्विटर के ज़रिये सभी WWE स्टार्स का मज़ाक बना दिया। ज़रा सोचिए अगर उनके और रोमन रेन्स के बीच जुबानी जंग छिड़ी तो नज़ारा कैसा होगा। रॉक के कजिन से कोनोर मैकग्रेगर को रिंग के अंदर और फिर रिंग के बाहर माइक के साथ भिड़ते देखने का मजा आएगा।
Edited by Staff Editor