#1 रोमन रेंस का हील टर्न ?
अभी रोमन रेन्स के लिए सबसे अच्छा काम है हील टर्न होना और ये बात विंस मैकमैहन के अलावा बाकी सब समझ सकते हैं। WWE के पास ऐसा करने के कई मौके आएं थे जिन्हें उन्होंने जाने दिया। लेकिन कोनोर मैकग्रेगर के आने से उन्हें वापस एक और मौका मिलेगा है। कोनोर मैकग्रेगर चाहे कितनी उल्टी बातें करें, वो दर्शकों के चहेते बने रहेंगे। पहले रेन्स के खिलाफ उनकी टकराव करवाकर और फिर रेन्स का बुरा रूप दिखाकर, WWE रेन्स का हील टर्न कर सकती है। ज़रा सोचिए रैसलमेनिया पर रोमन रेन्स UFC के टॉप स्टार कोनोर मैकग्रेगर कोमटेबल पर पावरबॉम्ब देंगे। सुनकर मजा आया ? इससे सबसे ज्यादा फायदा रोमन रेन्स को होगा।
Edited by Staff Editor