#4 मिडकार्ड टाइटल भी बेहतर तरीके से पेश किया जा रहा है
यूएस टाइटल को जिस तरह से दिखाया गया उसमें पहले बॉबी लैश्ले अपना टाइटल हार गए और फिर रिडल भी उस टाइटल को हार गए। इस दौरान दोनों ने अपने काम से टाइटल को कोई लाभ नहीं पहुँचाया। शेमस अब इसकी कोशिश तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी एक लंबा समय लगेगा।
अपोलो क्रूज ने अपने किरदार और काम से फैंस को अपना मुरीद बना लिया है। इस कहानी में केविन ओवेंस, सैमी जेन और बिग ई भी शामिल हैं जिसकी वजह से कहानी किसी भी प्रकार से बोरिंग नहीं हो रही है। ऐसी स्थिति हम यूएस टाइटल के लिए नहीं कह सकते हैं लेकिन उम्मीद है कि चीजें जल्द ही बदलेंगी।
#3 किरदारों को SmackDown में हुआ फायदा जो Raw में देखने को नहीं मिलता है
SmackDown में इस साल के कुछ महीनों में ही सिजेरो अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे हैं, जबकि शिंस्के नाकामुरा भी पहले से बेहतर स्थिति में हैं। अपोलो क्रूज के बारे में हमने आपको ऊपर बताया है और ये हाल सभी रेसलर्स के साथ है जिसमें टमीना स्नूका भी शामिल हैं।
वहीं Raw में एक ही तरह की कहानियाँ हो रही हैं जिसमें कुछ ही रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। ये एक अच्छी बात नहीं है खासकर तब जब आपके पास टैलेंटेड रेसलर्स की भरमार है। वो बैकस्टेज बस खुद के लिए एक मौके का इंतजार कर रहे हैं पर ना मालूम वो मौका कब आएगा।