#2 SmackDown में विमेंस चैंपियन वाली कहानी Raw से बेहतर है
बियांका ब्लेयर ने जबसे विमेंस Royal Rumble मैच जीता है वो तबसे ही SmackDown में एक अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। WrestleMania में टाइटल जीतने के बाद वो कहानी के केंद्र में हैं जबकि बाकी के रेसलर्स फिर चाहे वो बेली ही क्यों ना हों, उनके इर्दगिर्द ही काम कर रही हैं जो एक अच्छी बात है।
Raw में रिया रिप्ली चैंपियन हैं और उनके काम में कोई कमी नहीं है लेकिन शार्लेट फ्लेयर के आने के बाद से सारा ध्यान और टीवी टाइम उन्हें मिलने लगता है जिसकी वजह से टैलेंटेड सुपरस्टार्स कभी भी अपने हुनर को नहीं दिखा पाते हैं। रिया रिप्ली और असुका अब इस कहानी में कमतर दिखने लगे हैं जो एक बुरी बात है।
#1 SmackDown के दो घंटे Raw के तीन घंटों से बेहतर हैं
SmackDown में हर कहानी का एक मकसद दिखता है और सभी रेसलर्स अपने काम से दूसरे को फायदा पहुँचाते हैं। इससे सबका मनोबल बना रहता है और फैंस भी शो को देखना पसंद करते हैं जो उसकी कामयाबी के पीछे एक बड़ा कारण है पर क्या Raw में ऐसा नहीं हो सकता है?
ऐसा हो सकता है लेकिन वहाँ पर क्रिएटिव टीम के कारण काफी मुश्किलें पेश आती हैं। जहाँ रेसलर्स एक हफ्ते अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कहानियाँ एवं शो अच्छा दिखाई देता है, तो वहीं अगले हफ्ते वो इससे एकदम उलट काम करते हैं जो परेशानी का सबसे बड़ा कारण है और फैंस इससे खासे नाखुश हैं।