#4 इससे टकर को भी एक मौका मिलता है की वो एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर रॉ में काम करें या फिर ओटिस से अच्छे किसी टैग टीम पार्टनर के साथ टैग टीम डिवीज़न में धमाका मचा दें
ओटिस और टकर की जोड़ी काफी अच्छी थी। दोनों रेसलर्स एक दूसरे के साथ काम करना पसंद करते थे। हालाँकि इस बात को मानना होगा कि टकर के ऊपर कंपनी कम ध्यान दे रही थी क्योंकि ओटिस उनसे ज्यादा बड़े रेसलर बन गए थे।
टकर शायद अपने दोस्त से अच्छी रेसलिंग कर सकते है और रॉ में जाने के बाद उन्हें खुद के टैलेंट को दिखाने का मौका भी मिलता है। अब वह ओटिस के साथ अपनी स्पोर्टलाइट शेयर नहीं करेंगे।
Published 12 Oct 2020, 09:45 IST