WWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर अटैक कर दिया। ये अटैक हैरान करने वाला था क्योंकि बॉबी इसके लिए तैयार नहीं थे। उसके बाद इन दोनों के बीच में एक मैच हुआ जो शो का पहला मैच था लेकिन इसके बीच में दखल दिया गया।डेमियन प्रीस्ट पर शेमस ने अटैक किया जबकि बॉबी और शेमस के साथ आने पर ड्रू मैकइंटायर ने रिंग में एंट्री की और फिर ये एक टैग टीम मैच बन गया। एक बड़ा सवाल ये है कि क्या इसकी जरूरत थी? क्या इस तरह की कहानी को किया जाना चाहिए था? यदि हाँ तो इस कहानी का अगला चरण क्या होगा?क्या डेमियन प्रीस्ट इस समय ऐसी स्थिति में हैं कि वो इस तरह की बातें कर सकें? WWE SummerSlam में नए यूएस चैंपियन बने प्रीस्ट के पास अभी कई मौके हैं और कई मौके आएँगे। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार क्यों डेमियन को बॉबी के साथ लड़ाई से बचना चाहिए।#5 डेमियन को अभी अपने किरदार को स्थापित करना हैDAMIEN PRIEST IS THE NEW US CHAMPIONThis man's rise to the top is just beginning.#SummerSlam pic.twitter.com/dQUOOOY1me— IBeast (@x_Beast17_x) August 22, 2021डेमियन प्रीस्ट ने मेन रोस्टर में मिज़ और मॉरिसन के साथ लड़ाई की हुई है जिसकी वजह से उन्हें WrestleMania 37 में प्रदर्शन करने का मौका मिला था। इसमें उनके साथ बैड बनी भी थे और अब वो रिंग से दूर हैं। ऐसे में डेमियन को अपने किरदार को स्थापित करना होगा और वो इस तरह के कदमों से नहीं होने वाला है।डेमियन को उस प्रकार का काम करना होगा जैसा जॉन सीना किया करते थे। इससे उन्हें अलग अलग रेसलर्स के साथ लड़ने और उन्हें आगे बढ़ने देने का मौका देना होगा। एक चैंपियन के तौर पर ये एक जिम्मेदारी है जिसको करते हुए वो अपने किरदार को स्थापित कर लेंगे जिससे उन्हें फायदा होगा। फैंस एक अच्छे रेसलर का काम देखना पसंद करेंगे ना कि कोई ऐसा किरदार जिसको देखकर उन्हें अच्छा ना लगे।Damien Priest makin Bad Bunny proud right now pic.twitter.com/8hCm0JITnt— Spirit (@SpiritOfBotan) August 22, 2021