#1 वो यूएस टाइटल को बड़ा बनाकर खुद को बेहतर कर सकते हैं
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ब्रेट हार्ट, जॉन सीना और शेमस इन सबमें एक बात समान थी और वो ये कि इन्होने टाइटल को बेहतर करने का प्रयास किया। इस प्रयास में वो खुद बेहतर होते गए और उन्हें फैंस से अच्छा सपोर्ट प्राप्त हुआ। क्या इस बात का दावा इस समय डेमियन प्रीस्ट कर सकते हैं?
जाहिर है कि नहीं, और अगर ऐसा है तो उन्हें सबसे पहले अपने टाइटल पर ध्यान देना चाहिए ना कि WWE चैंपियन से लड़ने का प्रयास क्योंकि बॉबी के लिए कई विरोधी मौजूद हैं लेकिन क्या डेमियन इस समय यूएस टाइटल को बेहतर करके अपने करियर और किरदार को बेहतर कर सकेंगे?
Edited by निशांत द्रविड़