प्रो रैस्लिंग के ख़राब हिस्से की तरफ देखने का समय आ गया है। भले ही हम सोच लें, कि रैसलर खासकर WWE के रैसलर, सुपर ह्यूमन हैं तो ऐसा नहीं हैं। वें सब आम आदमी की तरह बुरे काम भी करते हैं।
इन बुरे कामों में घरेलु हिंसा भी शामिल है।
ये रहे WWE के 5 स्टार्स जो हाल ही के सालों ने घरेलू हिंसा में शामिल हुए:
#1 ड्रियू मैकइंटीरे
वें अब WWE छोड़ चुके हैं और इंडिपेंडेंट सर्किट में अपन नाम बना रहे हैं। लेकिन उन्हें WWE में उनके काम के लिए जाना जाता है।
मैकमैहन ने इन्हें खुद चुना था, वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए। लेकिन उनके करियर ने मोड़ तब ली जब इनका नाम उनके पत्नी के खिलाफ घ:रेलू हिंसा में शामिल हुआ। उनकी उस समय की पत्नी पूर्व WWE चैंपियन टिफ़नी (त्र्यं टेरेले) थी।
आप कुछ उल्टा मत सोचिये। यहाँ पर मैकइंटीरे शिकार थे। साल 2010 में टिफ़नी ने एक बहस के बाद उनपर हाथ उठाया था। इसके बाद WWE ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
बाद में दोनों अलग हुआ और WWE ने टिफ़नी को रिलीज़ कर दिया। हालांकि मैकइंटीरे काम करते रहे, लेकिन वें कभी भी पहले जैसे नहीं थे। इसके बाद उनमें वो बात नहीं रही और वें जॉबर बन गए।
इससे विंस खुश नहीं हुए होंगे।