16 बार के वर्ल्ड चैंपियन और एक दिग्गज रैसलर के अलावा रिक फ्लेयर को उनकी उलझी हुई प्रेम कहानी के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने की बार शादी की और शादी तोड़ी। उनका नाम अपने पत्नी के साथ घरलू हिंसा के कारण जुड़ा हुआ है। दर्शकों को सुनकर ख़ुशी होगी कि ड्रियू मैकइंटीरे की तरह ही फ्लेयर भी घरेलू हिंसा का शिकार हुए। फ़रवरी 2010 में उनकी उस समय की पत्नी जैकलीन बीम्स को पुलिस ने अपने पति के पिटाई के लिये गिरफ्तार किया। फ्लेयर करीब 61 के होनेवाले थे और उन्होंने उपचार करवाने से मना कर दिया। बाद में ये जोड़ी अलग हो गयी।
Edited by Staff Editor