#5 जेरी "द किंग" लॉलर
पूर्व WWE रैसलर, मौजूदा कॉमेंटेटर और हॉल ऑफ़ फेम के सदस्य जेरी "द किंग" लॉलर, घरेलू हिंसा के आरोप में घिरे हुए हैं। लॉलेर और उनकी मंगेतर दोनों को पुलिस ने गुरफ्तार किया था और वें दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। मामले की अभी जांच हो रही है। लॉलेर का कहना है कि उनकी मंगेतर नशे में थी, उनपर नाख़ून से हमला किया, लात मारी और जान से मारने की धमकी देने लगी। वहीँ लॉलेर की मंगेतर लौरीन मैकब्राइड का कहना है कि लॉलेर ने उन्हें मारा और स्टोव पर धकेला। फ़िलहाल के लिए दोनों को एक-दूसरे से दूर रहने के लिए कहा गया हैं। अगर लॉलेर पर लगे आरोप साबित होते हैं तो वें कभी WWE टीवी पर दिखाई नहीं देंगे। लेखक: क्विन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor