5 रिकॉर्ड जो मैंस Royal Rumble 2018 मैच में बने

<p>

वैसे इस बार के रॉयल रंबल में मैंस के ऊपर विमेंस भारी पड़ गई। WWE यूनिवर्स ने विमेंस की बहुत तारीफ की। हालांकि इस दौरान मैंस सुपरस्टार्स ने कई रिकॉर्ड रॉयल रंबल के इतिहास में दर्ज किए।

कई सुपरस्टार्स ने कई नंबर पर एंट्री की लेकिन जो सोचा थो वो हुआ नहीं। कई सुपरस्टार्स अपनी क्षमता के अनुरूप काम नहीं कर पाए। और जिस नंबर पर उन्होंने एंट्री की थी वो फेल हो गई।

नाकामुरा रैसलमेनिया के मेन इवेंट में चले गए है। क्योंकि वो रॉयल रंबल मैच के विजेता बन गए। लेकिन रॉयल रंबल की रात यहां पर कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए।

रंबल मैच में हिस्सा लेने का रिकॉर्ड

रॉयल रंबल में हमने देखा कि रॉयल रंबल की एंट्री लिस्ट में कई बदलाव किए गए थे। गोल्डस्ट ने यहां एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। शॉन माइकल्स और बिग शो ने 12 बार रंबल के इवेंट में हिस्सा लिया लेकिन अब इसके बाद गोल्डस्ट ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके अलावा मिज ने भी अंडरटेकर के 11 बार हिस्सा लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। डॉल्फ जिगलर और कोफी किंग्सटन ने मार्क हेनरी की बराबरी कर चौथे नंबर है। हालांकि केन ने इस बार हिस्सा नहीं लिया लेकिन उनके नाम 19 बार हिस्सा लेने का रिकॉर्ड है।

इसे भी पढ़ें:5 बड़े रिकॉर्ड जो विमेंस Royal Rumble मैच के दौरान बने

शेमस ने दर्ज किया अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

इतिहास बनने वाला रिकॉर्ड देखने को मिला रॉयल रंबल में। ये रिकॉर्ड कायम किया शेमस ने। इस अच्छा रिकॉर्ड कहे या फिर गंदा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन ये अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है।

दरअसल बैरन कॉर्बिन जल्दी ही एलिनिमेट हो गए थे। और रिंग के बाहर उन्होंने सब पर गुस्सा निकाला। इस दौरान हीथ स्लेटर ने एंट्री की तो बैरन कॉर्बिन ने उन्हें रिंग में जाने से पहले ही पटखनी दे दी। इसके बाद जो भी सुपरस्टार आया वो पहले रिंग के नीचे पड़े हीथ स्लेटर को पीट कर आया। शेमस ने जब एंट्री की तो हीथ स्लेटर रिंग के बाहर ही पड़े हुए थे। अब इस शेमस की दरियादिली कहें या कुछ और मकसद लेकिन शेमस ने आते ही पहले हीथ स्लेटर को उठाकर रिंग में डाला। लेकिन जैसे ही शेमस ने रिंग के अंदर कदम रखा वैसे ही हीथ स्लेटर ने उन्हें किक मारकर रिंग के नीचे गिरा दिया। शेमस मात्र 0.8 सेकंड में एलिनिमेट हो गए। रॉयल रंबल इतिहास का ये सबसे कम समय में एलिनिमेशन है।

फिन बैलर ने सबसे ज्यादा वक्त रिंग में गुजार कर रिकॉर्ड बनाया

फिन बैलर रॉयल रंबल मैच में 57 मिनट 30 सेकंड तक रहे। इससे पहले ये रिकॉर्ड रिक फ्लेयर के नाम था। रिक फ्लेयर ने 1992 के रॉयल रंबल मैच में 1 घंटा 2 सेकंड रिंग में रहकर इतिहास रचा था। लेकिन अब उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर फिन बैलर आ गए है। सबसे खास बात ये है कि रिंग में रॉयल रंबल में डेब्यू के दौरान फिन बैलर इतना लंबा रहे।

डेब्यू में रॉयल रंबल जीतने वाले नाकामुरा 10वें सुपरस्टार बने

31 सुपरस्टार्स ने अभी तक रॉयल रंबल मैच जीता है। इसमें कई सुपरस्टार्स ऐसे है जिन्होंने 2-3 बार रॉयल रंबल जीता है। लेकिन कई ऐसे भी रहे है जिन्होंने डेब्यू में ही रॉयल रंबल मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया।

जिम डगन, बिग जॉन, लैक्स लूगर, ब्रॉक लैसनर, विंस मैकमैहन, रिक फ्लेयर कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्होंने डेब्यू में रॉयल रंबल मैच जीता। अल्बर्टो डैल रियो साल 2011 में ये कारनामा कर चुके है। लेकिन अब इस लिस्ट में नाकामुरा का नाम भी जुड़ गया है। वो 10वें ऐसे सुपरस्टार बन गए जिन्होंने डेब्यू में ही रॉयल रंबल जीता।

16 साल बाद सबसे लंबा चलने वाला रॉयल रंबल मैच

मैंस रॉयल रंबल इस बार मेन इवेंट का हिस्सा नहीं बना लेकिन इसने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। नाकामुरा ने ये रॉयल रंबल मैच जीता। जो कि एक घंटे से ऊपर चला।

वैसे WWE.COM के मुताबिक देखा जाए तो ये रॉयल रंबल मैच 1 घंटा 5 मिनट और 27 सेकंड चला। साल 2002 के बाद से ये सबसे लंबा चलने वाला रॉयल रंबल मैच था।2002 में ट्रिपल एच ने रॉयल रंबल मैच जीता था। और ये 1 घंटा 9 मिनट और 22 सेकंड चला था।