# WWE इतिहास का सबसे बड़ा विमेंस मैच
WWE.com के मुताबिक पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच कुल मिलाकर 58 मिनट औऱ 57 सेंकेंड तक चला। आंकडों के हिसाब से WWE के इतिहास में विमेंस के लिए यह सबसे लंबा चलने वाला मैच था। रॉयल रंबल मैच लगभग एक घंटे तक चला, जोकि पिछले बेस्ट से दोगुना है। NXT टेकओवर में साशा बैंक्स और बेली के बीच हुआ आयरन विमेन मैच लगभग 30 मिनट तक चला था। इसके अलावा मेन रोस्टर में साशा बैंक्स और शार्लेट फ्लेयर के बीच हुआ मैच लगभग 17 मिनट तक चला था।
Edited by Staff Editor