2018 रॉयल रंबल WWE के सबसे रोमांचक पे-पर-व्यू में से एक है। ना सिर्फ इस इवेंट में सबसे पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच होगा बल्कि मेंस रॉयल रंबल मैच के विजेता की भविष्यवाणी भी की जा रही है और ऐसा बहुत सालों बाद हो रहा है और किसी को यह नहीं पता फिलाडेल्फिया में कौन इन दो रंबल मैचों में जीत दर्ज करेगा। जैसा हमेशा होता है, फैन्स ना सिर्फ मैच के विजेताओं के नाम याद रखते है बल्कि उन्हें साल-दर-साल इस मैच में बनाए गए रिकाॅर्ड भी याद रहते हैं। इस लेख में हम 5 ऐसे रिकॉर्ड पर नजर डालेंगे जो इस साल के मेंस रॉयल रंबल मैच में तोड़े जा सकते है।
#5 सबसे ज्यादा एलिमिनेशन
केन के एक रंबल मैच में सबसे ज्यादा (11)एलिमिनेशन के रिकॉर्ड को रोमन रेन्स ने पहले ही तोड़ दिया जब उन्होंने 2014 में 12 लोगों को रिंग के उपर से फेंक दिया था। केन के इस रिकॉर्ड को टूटने में 13 साल लग गए लेकिन अब देखना यह है कि रैन्स के रिकॉर्ड को टूटने में कितने साल और लगते हैं? इस रिकॉर्ड के तोड़ने के लिए हमारी पहली पसंद ब्राॅन स्ट्रोमैन है लेकिन वह इस साल यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लैसनर और केन से भिड़ने वाले हैं। हालांकि उनका रंबल में हिस्सा लेना असंभव नहीं है लेकिन ब्राॅन शायद ही इस मैच का हिस्सा होंगे। जिसका मतलब है कि इस रिकॉर्ड के टूटने अभी और वक़्त लगेगा जिसके कारण हमने इस 5 नंबर पर रखा है, हालांकि WWE कब हमें रॉयल रंबल में सरप्राइज कर दे इस बात का भी कोई भरोसा नहीं है।
#4 रोमन रेंस अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे?
रोमन रेंस WWE इतिहास एकमात्र ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने एक साल (2014) रॉयल रंबल में दूसरे स्थान पर रहे और उसके अगले ही साल (2015) में उस मैच में जीत हासिल की। 2017 में 'द बिग डॉग' रंबल मैच के 30 वें एंट्रेट के रूप में ना तो वह विज्ञापित थे ना फैन्स की पसंद। जब ऐसा लग रहा था कि उन्हें एक आश्चर्यजनक जीत मिलने वाली है, रैंडी ऑर्टन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया और वह दूसरे नंबर पर रहे। अब ठीक एक साल बाद , इसके फिर से होने की संभावना है, भले ही वह छोटी ही क्यों ना हो, कि रेन्स 2018 रंबल जीतकर रैसलमैनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्राॅक लैसनर से भिड़ेंगे। अगर ऐसा होता है तो वह अपने एक साल रंबल मैच में दूसरे स्थान पर रहकर अगले साल रंबल जीतने के रिकॉर्ड को बरकरार रखेंगे। डिस्क्लेमर: 1994 के रंबल में शॉन माइकल्स आधिकारिक रूप से एलिमिनेट होने वाले आखिरी व्यक्ति थे और 1995 रंबल मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। चूंकि 1994 के रंबल में ब्रेट हार्ट और लेक्स लुगर सह-विजेता थे, माइकल्स को इस मैच में तीसरे स्थान पर रहने की मान्यता प्राप्त है ना कि दूसरे।
#3 सबसे ज्यादा रॉयल रंबल जीत
ठीक है, तकनीकी रूप से हम यहां छल कर रहे हैं, क्योंकि 2018 में "स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन के तीन रंबल मैचों (1997,1998 और 2001) में जीत के रिकॉर्ड का टूटना असंभव है। हालांकि उनके इस स्टैंडअलोन रिकॉर्ड की बराबरी करने अगर किसी के पास मौका है तो वह है जाॅन सीना। ऑस्टिन तीन रंबल जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि सीना, रैंडीऑर्टन, बतिस्ता, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और हल्क होगन दो रंबल जीत के साथ दूसरे स्थान पर बंधे हुए हैं। जब तक ऑर्टन हमें फिलाडेल्फिया में आश्चर्यचकित ना कर पाएं, सीना एकमात्र ऐसे यथार्थवादी दावेदार है जो भविष्य में ऑस्टिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है।
#2 रॉयल रंबल में सबसे लंबे समय तक टिके रहना
2006 में दूसरे नंबर पर आकर रे मिस्टीरियो ने बाधाओं को झुठलाते हुए रॉयल रंबल में 61 मिनट और 15 सेकेंड बिताया और 29 और सुपरस्टारों को पछाड़कर इस मैच को जीता। उसके बाद से सिर्फ एक रैसलर ही रंबल मैच में एक घंटे तक टिक पाये हैं और वह हैं क्रिस जैरिको उर्फ 'द 61 मिनट मैन' जबकि रोमन रेंस 2016 12 सेकेंड से चूक गए थे। कई मौजूदा WWE सुपरस्टार हैं 'रॉयल रंबल आयरन मैन' बन सकते है, जिनमें फिन बैलर, सैथ रॉलिन्स, सिजेरो और नाकामुरा शामिल हैं। बेशक, यह रिकॉर्ड काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि यह सुपरस्टार कौन से नंबर पर एंट्री करते हैं लेकिन अगर कोई रे मिस्टीरियो के 60 मिनट तक टिके रहने के रिकॉर्ड को 2018 में तोड़ता है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
#1 रॉयल रंबल मुकाबले में सबसे कम समय बिताना
केन ने 2009 में सेंटिनो मरेला का सिर्फ 1.9 सेकेंड में चलता किया था, उसके बाद से चार WWE सुपरस्टारों ने Royal Rumble मैच में 10 सेकेंड से भी कम समय बिताया है। इसका हालिया उदाहरण हमें 2015 में देखने को मिला जब टाइटस ओनील (जो 26 वें एंट्रेट थे) को रोमन रेन्स और डीन एम्ब्रोज़ ने चार सेकेंड में एलिमिनेट कर दिया। 2018 मेंस Royal Rumble में तोड़े जाने वाले सभी रिकॉर्डों में, हम मानते हैं कि इस रिकॉर्ड के टूटने की सबसे अधिक संभावना है। जल्द एलिमिनेट होना या इस मैच हिस्सा ना लेना (कर्टिस एक्सल, उदाहरण के लिए), जरूरी नहीं कि एक बुरी चीज है क्योंकि यह आगे की कहानी को आगे बढ़ा सकता है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए हमारी पहली पसंद माॅर्डन WWE के सबसे लंबे लुसिंग स्ट्रीक के मालिक कर्ट हॉकिंस हैं। लेखक - डैनी हार्ट , अनुवादक - संजय दत्ता