#4 रोमन रेंस अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे?
रोमन रेंस WWE इतिहास एकमात्र ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने एक साल (2014) रॉयल रंबल में दूसरे स्थान पर रहे और उसके अगले ही साल (2015) में उस मैच में जीत हासिल की। 2017 में 'द बिग डॉग' रंबल मैच के 30 वें एंट्रेट के रूप में ना तो वह विज्ञापित थे ना फैन्स की पसंद। जब ऐसा लग रहा था कि उन्हें एक आश्चर्यजनक जीत मिलने वाली है, रैंडी ऑर्टन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया और वह दूसरे नंबर पर रहे। अब ठीक एक साल बाद , इसके फिर से होने की संभावना है, भले ही वह छोटी ही क्यों ना हो, कि रेन्स 2018 रंबल जीतकर रैसलमैनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्राॅक लैसनर से भिड़ेंगे। अगर ऐसा होता है तो वह अपने एक साल रंबल मैच में दूसरे स्थान पर रहकर अगले साल रंबल जीतने के रिकॉर्ड को बरकरार रखेंगे। डिस्क्लेमर: 1994 के रंबल में शॉन माइकल्स आधिकारिक रूप से एलिमिनेट होने वाले आखिरी व्यक्ति थे और 1995 रंबल मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। चूंकि 1994 के रंबल में ब्रेट हार्ट और लेक्स लुगर सह-विजेता थे, माइकल्स को इस मैच में तीसरे स्थान पर रहने की मान्यता प्राप्त है ना कि दूसरे।