#3 सबसे ज्यादा रॉयल रंबल जीत
ठीक है, तकनीकी रूप से हम यहां छल कर रहे हैं, क्योंकि 2018 में "स्टोन कोल्ड" स्टीव ऑस्टिन के तीन रंबल मैचों (1997,1998 और 2001) में जीत के रिकॉर्ड का टूटना असंभव है। हालांकि उनके इस स्टैंडअलोन रिकॉर्ड की बराबरी करने अगर किसी के पास मौका है तो वह है जाॅन सीना। ऑस्टिन तीन रंबल जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि सीना, रैंडीऑर्टन, बतिस्ता, ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और हल्क होगन दो रंबल जीत के साथ दूसरे स्थान पर बंधे हुए हैं। जब तक ऑर्टन हमें फिलाडेल्फिया में आश्चर्यचकित ना कर पाएं, सीना एकमात्र ऐसे यथार्थवादी दावेदार है जो भविष्य में ऑस्टिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है।
Edited by Staff Editor