#2 रॉयल रंबल में सबसे लंबे समय तक टिके रहना
2006 में दूसरे नंबर पर आकर रे मिस्टीरियो ने बाधाओं को झुठलाते हुए रॉयल रंबल में 61 मिनट और 15 सेकेंड बिताया और 29 और सुपरस्टारों को पछाड़कर इस मैच को जीता। उसके बाद से सिर्फ एक रैसलर ही रंबल मैच में एक घंटे तक टिक पाये हैं और वह हैं क्रिस जैरिको उर्फ 'द 61 मिनट मैन' जबकि रोमन रेंस 2016 12 सेकेंड से चूक गए थे। कई मौजूदा WWE सुपरस्टार हैं 'रॉयल रंबल आयरन मैन' बन सकते है, जिनमें फिन बैलर, सैथ रॉलिन्स, सिजेरो और नाकामुरा शामिल हैं। बेशक, यह रिकॉर्ड काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि यह सुपरस्टार कौन से नंबर पर एंट्री करते हैं लेकिन अगर कोई रे मिस्टीरियो के 60 मिनट तक टिके रहने के रिकॉर्ड को 2018 में तोड़ता है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
Edited by Staff Editor