#1 रॉयल रंबल मुकाबले में सबसे कम समय बिताना
केन ने 2009 में सेंटिनो मरेला का सिर्फ 1.9 सेकेंड में चलता किया था, उसके बाद से चार WWE सुपरस्टारों ने Royal Rumble मैच में 10 सेकेंड से भी कम समय बिताया है। इसका हालिया उदाहरण हमें 2015 में देखने को मिला जब टाइटस ओनील (जो 26 वें एंट्रेट थे) को रोमन रेन्स और डीन एम्ब्रोज़ ने चार सेकेंड में एलिमिनेट कर दिया। 2018 मेंस Royal Rumble में तोड़े जाने वाले सभी रिकॉर्डों में, हम मानते हैं कि इस रिकॉर्ड के टूटने की सबसे अधिक संभावना है। जल्द एलिमिनेट होना या इस मैच हिस्सा ना लेना (कर्टिस एक्सल, उदाहरण के लिए), जरूरी नहीं कि एक बुरी चीज है क्योंकि यह आगे की कहानी को आगे बढ़ा सकता है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए हमारी पहली पसंद माॅर्डन WWE के सबसे लंबे लुसिंग स्ट्रीक के मालिक कर्ट हॉकिंस हैं। लेखक - डैनी हार्ट , अनुवादक - संजय दत्ता