WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लोगों के सामने पहली बार समरस्लैम 2016 में लाए जाने के बाद से एक साल पूरा हो चुका है, जहां इसका तत्काल रूप से भद्दी डिजाइन के लिए मजाक उड़ाया गया था। उसके बाद से WWE नें बेल्ट का डिजाइन चेंज करने के लिए कोई एफर्ट नहीं लगाया है और यह बात साफ है कि उन्हे इसके बैकलैश को इग्नोर करना पसंद है। यह उनके लिए बढ़िया ही है क्योंकि कुछ लोगों को इससे दिक्कत जरूर है लेकिन लोग ज्याद अपसेट नहीं हुए हैं शायद इसलिए भी क्योंकि मौजूदा चैंपियन ब्रॉक लैसनर हैं। इसका मतलब यह है कि हमें इसमें कोई बदलाव जल्दी नहीं देखने को मिलेगा जो शायद किसी दूसरे रोस्टर के होने पर मिलता। हालांकि इसका यह भी मतलब नहीं है कि टाइटल को बदलने के लिए कोई आइडिया नहीं यूज किया जा सकता है। इस चीज को दिमाग में रखते हुए हमारे पास कुछ आइडिया हैं कि WWE किस तरह बस कुछ चीजों में छोटे-छोटे बदलाव करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को ज्यादा खूबसूरत बना सकता है।
#1) WWE लोगो को मानक के हिसाब से रखा जा