WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रीडिजाइन करने के 5 तरीके

7a4fa-1506731966-800

WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लोगों के सामने पहली बार समरस्लैम 2016 में लाए जाने के बाद से एक साल पूरा हो चुका है, जहां इसका तत्काल रूप से भद्दी डिजाइन के लिए मजाक उड़ाया गया था। उसके बाद से WWE नें बेल्ट का डिजाइन चेंज करने के लिए कोई एफर्ट नहीं लगाया है और यह बात साफ है कि उन्हे इसके बैकलैश को इग्नोर करना पसंद है। यह उनके लिए बढ़िया ही है क्योंकि कुछ लोगों को इससे दिक्कत जरूर है लेकिन लोग ज्याद अपसेट नहीं हुए हैं शायद इसलिए भी क्योंकि मौजूदा चैंपियन ब्रॉक लैसनर हैं। इसका मतलब यह है कि हमें इसमें कोई बदलाव जल्दी नहीं देखने को मिलेगा जो शायद किसी दूसरे रोस्टर के होने पर मिलता। हालांकि इसका यह भी मतलब नहीं है कि टाइटल को बदलने के लिए कोई आइडिया नहीं यूज किया जा सकता है। इस चीज को दिमाग में रखते हुए हमारे पास कुछ आइडिया हैं कि WWE किस तरह बस कुछ चीजों में छोटे-छोटे बदलाव करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को ज्यादा खूबसूरत बना सकता है।

Ad

#1) WWE लोगो को मानक के हिसाब से रखा जा

टाइटल के साथ हमें सबसे ज्यादा दिक्कत उसमें बहुत ज्यादा लाल कलर होने की वजह से है। हालांकि इसकी डिजाइन नहीं चेंज होने लायक है क्योंकि WWE चैंपियनशिप, रॉ वीमेंस चैंपियनशिप और स्मैकडाउन वीमेंस चैंपियनशिप सभी इसी पैटर्न को ही फॉलो करते हैं तो अगर आप इसमें कोई बदलाव करने की सोच रहे हैं तो आपको ये सभी बातें अपने दिमाग में रखनी होगी। टाइटल डिजाइन को और बढ़िया बनाने का सबसे सिंपल और आसान तरीका है W के नीचे के स्वुश को स्टैंडर्ड रेड कलर में बदलना जोकि अन्य तीनों टाइटल्स में है और W के पीछे काला या फिर गहरा भूरा रंग डाला जाए जिससे कि W को पॉप किया जा सके। इसके बाद इसको उठाने के लिए लाल स्ट्रैप WWE चैंपियनशिप की टिपिकल ब्लैक से कुछ अलग होना चाहिए लेकिन यह आवश्यकता से ज्यादा लाल कलर नहीं होना चाहिए। #2) लाल स्ट्रैप को काले से बदला जाना चाहिए e0a56-1506731996-800 जैसा कि हमारा सबसे बड़ी कंप्लेन इसी बात से हैं कि हर जगह बहुत ज्यादा लाल रंग यूज किया गया है और सबसे ज्यादा जो बात खटक रही है वो लाल स्ट्रैप है। रॉ विमेंस चैंपियनशिप नें WWE लोगो के लाल वर्जन को लाल बैकग्राउंड के टॉप पर रखने की गलती की है तो यदि आप W के पीछे लाल रखने जा रहे हैं तो ब्लैक स्वुश को रखना जरूरी है।हमारे हिसाब से उनको इसके लिए स्टार्ट से ही जाना चाहिए था और आप भविष्य के हर डिजाइन में ब्लैक स्ट्रैप को देखते। #3) WWE चैंपियनशिप को कॉपी किया जाए 1093e-1506732031-800 यह फैमिलियर लुक दे सकता है। निश्चित रूप से यह WWE चैंपियनशिप की तरह ही सेम है लेकिन इसके नीचे यूनिवर्सल चैंपियन टेक्सट है। यहां बहस के लिए 2 साइड हो सकते हैं जिसमें एक तो यह है कि वर्ल्ड टाइटल दोनों ब्रॉंड पर एक समान होना चाहिए और इसमें कोई अंतर निकालने की जरूरत नहीं है तो क्यों इसमें अलग-अलग डिजाइन हैं। अगर आप इसे एकदम से एक तरह का देखने के आइडिया के खिलाफ हैं तो एक ही रास्ता है कि WWE चैंपियनशिप को ही बदला जाना चाहिए। यह काफी हैरान करने वाला है कि स्मैकडैउन पर WWE टाइटल पर लाल और काला डिजाइन है जो कि नीले कलर का अपोजिट है। यदि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के पास WWE चैंपियनशिप के बेल्ट का लेआउट होता तो स्मैकडाउन WWE चैंपियनशिप इस रिस्पांस के जैसा दिख रहा होता। #4) इसे स्मैकडाउन की तरह ट्रेड किया जाए 4cc9d-1506732058-800 उस ट्रेंड को जारी रखना चाहिए, तब क्या हुआ होता यदि WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्टस अपने अपोजिट ब्रांड की तरह ट्रेड की गई होती। हालांकि हम कभी भी रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को स्मैकडाउन या द स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को मंडे नाइट रॉ पर रिप्रजेंट करते हुए नहीं देखेंगे। हमारे पास वैसे ही इंटरकांटिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल स्वैप शो के बीच में था और यहां रॉ या स्मैकडाउन वर्ल्ड टाइटल को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लाल स्ट्रैप के लिए बचाने के लिए कुछ नहीं कर रहा है। यदि अफवाहों की मानें तो WWE वास्तव में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को शुरू से ही स्मैकडाउन पर चाहता था और यदि यह केस होता तो ब्लू स्ट्रैप काफी भद्दा दिखाई देता। इसके बजाय यदि स्मैकडाउन कभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ला पाता तो उसके दूसरे रिडिजाइन कलर स्कीम को फॉलो करता जिसमें केवल एक ब्लू बैकग्राउंड W के पीछे रखा जाता जिससे की चीजें सिंपल बनी रहती।#5) गिमिक नाम को हटा देना चाहिए 201e8-1506732082-800 केवल मजे के लिए अगर WWE बेल्ट के नाम के साथ जाए तो क्या होगा। उस क्षण से जब यह घोषणा की गई थी लोगों नें यूनिवर्सल टाइटल पर चुटकी ली थी। काले स्ट्रैप को लाल की जगह रखा जाना बेहद जरूरी है लेकिन यह ज्यादा जरूरी है कि स्पेस के डार्कनेस को भी मेंटेन रखा जाए और इसी की वजह से W के अंदर का स्वुश काला ही रहना चाहिए। गोल्ड के बाहर भी कुछ कलर का प्रजेंट रहना जरूरी है और W के पीछे का बैकग्राउंड पर्पल्स का मिक्सचर होना चाहिए जिसमें ब्लू, पिंक और अन्य कलर होने चाहिए जिससे कि इसकी सुंदरता और बढ़ जाए। लेखक-एंथनी मैंगो, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications