Ad
यह फैमिलियर लुक दे सकता है। निश्चित रूप से यह WWE चैंपियनशिप की तरह ही सेम है लेकिन इसके नीचे यूनिवर्सल चैंपियन टेक्सट है। यहां बहस के लिए 2 साइड हो सकते हैं जिसमें एक तो यह है कि वर्ल्ड टाइटल दोनों ब्रॉंड पर एक समान होना चाहिए और इसमें कोई अंतर निकालने की जरूरत नहीं है तो क्यों इसमें अलग-अलग डिजाइन हैं। अगर आप इसे एकदम से एक तरह का देखने के आइडिया के खिलाफ हैं तो एक ही रास्ता है कि WWE चैंपियनशिप को ही बदला जाना चाहिए। यह काफी हैरान करने वाला है कि स्मैकडैउन पर WWE टाइटल पर लाल और काला डिजाइन है जो कि नीले कलर का अपोजिट है। यदि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के पास WWE चैंपियनशिप के बेल्ट का लेआउट होता तो स्मैकडाउन WWE चैंपियनशिप इस रिस्पांस के जैसा दिख रहा होता।
Edited by Staff Editor