WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रीडिजाइन करने के 5 तरीके

7a4fa-1506731966-800
#5) गिमिक नाम को हटा देना चाहिए
201e8-1506732082-800

केवल मजे के लिए अगर WWE बेल्ट के नाम के साथ जाए तो क्या होगा। उस क्षण से जब यह घोषणा की गई थी लोगों नें यूनिवर्सल टाइटल पर चुटकी ली थी। काले स्ट्रैप को लाल की जगह रखा जाना बेहद जरूरी है लेकिन यह ज्यादा जरूरी है कि स्पेस के डार्कनेस को भी मेंटेन रखा जाए और इसी की वजह से W के अंदर का स्वुश काला ही रहना चाहिए। गोल्ड के बाहर भी कुछ कलर का प्रजेंट रहना जरूरी है और W के पीछे का बैकग्राउंड पर्पल्स का मिक्सचर होना चाहिए जिसमें ब्लू, पिंक और अन्य कलर होने चाहिए जिससे कि इसकी सुंदरता और बढ़ जाए। लेखक-एंथनी मैंगो, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

App download animated image Get the free App now