WWE के चेयरमैन और रेसलिंग जगत में एक बड़ा नाम माने जानेवाले विंस मैकमैहन (Vince McMahon) पर हाल फिलहाल में कई फैसलों के लिए सवाल उठाए गए हैं। इनमें एक सवाल ये भी है कि आखिरकार क्यों उन्होंने कुछ बेहद टैलेंटेड रेसलर्स को जाने दिया और इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Hell in a Cell मैच में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिएहर रिलीज किए गए सुपरस्टार ने विंस को बुरा ही कहा हो ऐसा जरूरी नहीं है क्योंकि कई रेसलर्स ने विंस की तारीफ भी की है। ये बात सिर्फ इस समय की नहीं हो रही है बल्कि आज से पहले के समय के बारे में भी बात की जा रही है। आखिरकार कौन थे वो रेसलर्स जिन्होंने रिलीज होने के बाद भी विंस की तारीफ में शब्द कहे? आइए जानते हैं।#5 पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक“I'm Aleister Black. Author. Dreamweaver. Visionary. Plus wrestler. You're about to enter the world of my imagination. You are entering my Darkplace.” pic.twitter.com/r5hz7ElavS— Joel (@superjoelcast) June 5, 2021एलिस्टर ब्लैक को इस महीने ही रिलीज किया गया है लेकिन उसके बावजूद वो विंस से नाराज नहीं हैं। उन्होंने अपनी स्ट्रीम में ये बताया था कि विंस उनके आइडियाज को समझते हैं और उनकी स्पष्ट बातचीत वाली शैली को पसंद करते हैं। ब्लैक ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी बात को रखा और विंस ने उसे ध्यान से सुना भी था।ये भी पढ़ें: 6 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें चैंपियनशिप से जुड़ी कहानी का हिस्सा होना चाहिए पर वो नहीं हैंब्लैक इस बारे में तो कुछ नहीं बता सके कि आखिरकार उनको रिलीज क्यों किया गया लेकिन वो पूरी बातचीत के दौरान विंस की तारीफ करते हुए नजर आए। अब इसको सिर्फ समय ही कह सकते हैं कि एक इतने टैलेंटेड सुपरस्टार को एकाएक रिलीज कर दिया गया। एलिस्टर ब्लैक फैंस के बीच भी खासे लोकप्रिय थे।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मनों की बुरी हालत, दिग्गज ने की धमाकेदार वापसीI appreciate all the support over the past few days. Still feeling good, motivated and driven. A huge sense of relief came and the realization that with cuffs and restrictions I could create all that, cuffs that I now no longer have. Feeling pride in all I have done and will do.— Tommy End (@TommyEnd) June 5, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!