5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद विंस मैकमैहन की तारीफ की है

WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद विंस मैकमैहन की तारीफ की है
WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कंपनी छोड़ने के बाद विंस मैकमैहन की तारीफ की है

#4 जेरल्ड ब्रिस्को

जेरल्ड ब्रिस्को को वो लोग जानते होंगे जिन्होंने एटीट्यूड एरा में विंस और ऑस्टिन के बीच की लड़ाई को देखा है। इन्होंने कंपनी में एंट्री तो एक रेसलर के तौर पर की थी लेकिन वो बेहद कम समय में ही रिंग से दूर हो गए और कंपनी के लिए अन्य कार्य किया करते थे। ये विंस के साथ काम किया करते थे।

जब इन्हें रिलीज किया गया तो इन्होंने उस खबर को बेहद सम्मान और शालीनता से स्वीकार किया। ये बेहद मुखर रूप से विंस की तारीफ करते हुए नजर आए। इन्होंने विंस का शुक्रिया अदा किया कि उन्हें एक ऐसी कंपनी और इंसान के साथ काम करने का मौका मिला जिसने रेसलिंग की दिशा बदलकर रख दी।

#3 रैने यंग

रैने यंग एक रेसलर नहीं थीं लेकिन वो एक ऐसी कॉमेंटेटर और बैकस्टेज इंटरव्यूवर थीं जिन्हें सभी पसंद करते थे। रैने इतिहास रचने में कामयाब रहीं क्योंकि ये WWE Raw के इतिहास में पहली महिला कमेंटेटर थीं। Talking Smack और WWE Backstage के दौरान इनके काम ने इन्हें फैंस का और प्रिय बना दिया।

SummerSlam 2020 से पहले इन्होंने ये घोषणा कर दी थी कि ये आनेवाले SummerSlam 2020 के बाद WWE के साथ काम नहीं करेंगी। इस घोषणा ने फैंस को हैरान कर दिया था पर वो जाते समय भी विंस के बारे में अच्छी बातें ही कहकर गई थीं। ये वो कमेंटेटर हैं जिन्हें कोई भी कंपनी अपने साथ रखना चाहेगी।

Quick Links