#2 कोडी रोड्स
ऐसा मुमकिन है कि आपको पढ़ने में ये हैरान करने वाला लगे पर ये सच है। AEW में कोडी रोड्स ने अपने काम को इतनी अच्छी तरह से किया है कि कई बार फैंस को ऐसा लगता है कि शायद उन्हें WWE में मौके नहीं दिए गए जिसके वो हकदार थे। कोडी ने एक फैन के सवाल पर जो जवाब दिया वो आप ट्वीट में पढ़ सकते हैं।
एक प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान जब उनसे विंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मैकमैहन के बारे में काफी अच्छी बातें कहीं। विंस को डिफेंड करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आज आप मुझे यहाँ देख रहे हैं और एक बड़ा नाम मान रहे हैं तो वो भी इसलिए ही है क्योंकि मैंने विंस की कंपनी WWE में पहले काम किया हुआ है और मैं वहाँ से ही एक प्रचलित चेहरा बना हूँ।
#1 क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको वो रेसलर हैं जो काफी अच्छा काम करने के बाद WWE से AEW में गए थे। इनके इस बदलाव से सभी हैरान थे लेकिन इस बदलाव के बावजूद क्रिस ने हमेशा ये कहा कि वो और विंस एक अच्छे तरीके से आज भी कभी कभार बात करते हैं। ये एक बहुत बड़ी बात है जो हमें समझनी चाहिए।
क्रिस भले ही अब दूसरी कंपनी के साथ हों लेकिन वो अब भी विंस का सम्मान करते हैं और कई बार विंस की तारीफ में ये कह चुके हैं कि उनको कन्विंस करना मुश्किल है लेकिन यही उनकी खूबी है क्योंकि वो आपको चैलेंज करते हैं। क्रिस ने बताया कि कैसे उनके आइडिया को सुनकर विंस उसपर बात करते थे और हमेशा बेहतर करने और करवाने के लिए प्रेरित करते थे।