WWE ने हाल ही में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया। इसके पहले भी 2021 में कई दिग्गजों को WWE ने बाहर कर दिया था। इन सभी सुपरस्टार्स के WWE करियर का अंत काफी निराशाजनक तरीके से हुआ। एक बड़ी बात यह भी है कि WWE के बाहर सुपरस्टार्स काफी नाम कमा सकते हैं।Not a fun day for the wrestling world.https://t.co/SjsssRExAH— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) June 25, 2021ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीMLW, AEW, NJPW, IMPACT और ROH जैसे प्रसिद्ध प्रमोशन्स में जाकर सुपरस्टार्स को सफलता मिल सकती है। WWE में कई ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें पहले रिलीज कर दिया गया और बाद में उन्होंने वापसी करते हुए वर्ल्ड टाइटल्स जीते। इसमें जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स का नाम जरूर शामिल रहेगा। इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल की तरह WWE में वापसी करने के बाद वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।5- पूर्व WWE सुपरस्टार लार्स सुलिवनLars Sullivan recently became the latest name to have been released from #WWE. https://t.co/YqPeVwGlrV— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) February 11, 2021लार्स सुलिवन को WWE ने शुरुआत में पुश देने का निर्णय लिया था लेकिन निजी जीवन से जुड़े विवादों ने उनके WWE करियर को पूरी तरह खत्म कर दिया। WWE में उन्हें जब भी मौका मिला तो उन्होंने सभी को अपनी ताकत से प्रभावित किया और वो भविष्य में जरूर सफलता हासिल कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाWWE ने एक समय पर लार्स सुलिवन और जॉन सीना के बीच WrestleMania 35 में सिंगल्स मैच भी प्लान कर लिया था लेकिन फिर यह संभव नहीं ही पाया। लार्स अभी रेसलिंग से दूर को चुके हैं और उन्हें थोड़ा समय लेकर अपने निजी जीवन की समस्याओं को दूर करके प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए। अगर सुलिवन WWE में वापस आ गए तो फिर सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने से कोई नहीं रोक सकता।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।