WWE में जॉन सीना के 5 बचे हुए ड्रीम मैच

cenabalor-1497551288-800

जॉन सीना रैसलिंग नहीं कर सकते, इस बहस का अब अंत हो चुका है। मिस्टर हसल, लॉयल्टी और रिसपेक्ट ने पिछले कुछ सालों में दिखाया है कि वो रिंग में बेहद काबिल है। सीएम पंक, डेनियल ब्रायन, सिज़ेरो, एजे स्टाइल्स, सैमी जेन जैसे कई रैसलर्स के साथ उन्होंने शानदार मुकाबले खेले हैं। जॉन सीना ने अपने लम्बे करियर में तकरीबन सभी रैसलर्स का मुकाबला किया और ऐसे ज्यादा रैसलर्स नहीं बचे हैं जिनका उन्होंने सामना नहीं किया है। खासकर WWE रोस्टर में टैलेंटेड रैसलर्स की कमी है, इसलिए इस लिस्ट में कुछ रैसलर्स WWE के नहीं है। आइये नज़र डालते हैं जॉन सीना के बचे हुए 5 ड्रीम मैचों पर।

फिन बैलर

WWE यूनिवर्स में कई फैंस का मानना है कि फिन बैलर ओवररेटेड रैसलर हैं। लेकिन बचे हुए फैंस का मानना है कि वो बेहतरीन ऑलराउंड सुपरस्टार हैं और वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट के आने वाले समय का चेहरा बनकर उभरेंगे। आपके बैलर के बारे में जो भी विचार हों, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि बैलर VS सीना एक बेहतरीन मुकाबला होगा। दोनों ही कंपनी के लीडिंग सुपरस्टार हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि सीना डेमोन किंग को कैसे रोक पाते हैं।

काज़ूचिका ओकाडा

cenaokada-1497551308-800

NJPW का लीडर VS WWE का लीडर। यह एक शानदार मुकाबला होगा। रैसलिंग वर्ल्ड में काफी कम रैसलर्स खुद को सुपरमैन कह सकते हैं , लेकिन ओकाडा और सीना दोनों ही सुपरमैन की केटेगरी में आते हैं। सीना ने WWE में सबकुछ हासिल कर लिया है, वहीं ओकाडा भी जापान में उनके बराबरी पर हैं और दोनों की भिड़ंत आइकॉनिक होगी। ओकाडा ने केनी ओमेगा के खिलाफ भी दो शानदार मुकाबले खेले हैं, इसलिए इस मैच में भाषा की परेशानी भी नहीं आएगी।

केनी ओमेगा

cenaomega-1497551337-800

केनी ओमेगा सबसे बेहतरीन प्रोफेशनल रैसलर्स में से एक हैं। जब वे एजे स्टाइल्स की जगह बुलेट क्लब के लीडर बने थे, तब काफी लोगो ने सवाल उठाया था कि क्या वे उस पोजीशन के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्होंने दर्शाया है कि वे बेहतरीन ऑलराउंड सुपरस्टार हैं और शायद विश्व के सबसे टैलेंटेड रैसलर हैं। सीना ने भी रैसलिंग में काफी हासिल किया है और ओमेगा के साथ उनकी जंग लाज़वाब हो सकती है।

शिंस्के नाकामुरा

cenanakz-1497551369-800

किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल VS लीडर ऑफ़ सीनेशन। नाकामुरा VS सीना इस लिस्ट का सबसे रियलिस्टिक मैच है और शायद फैंस की भी डिमांड इस मैच को लेकर सबसे ज्यादा है। नाकामुरा ने WWE में बेहतरीन स्टार्ट किया है लेकिन उन्हें ऐसे विरोधी की जरूरत है जो उन्हें अगले लेवल तक ले जा पाए। और इस काम के लिए सीना सबसे उपयुक्त रैसलर हैं। दोनों की फिउड देखना बेहद रोमांचक हो सकता है और नाकामुरा का अंदाज़ सीना के अंदाज़ से बिलकुल अलग है। जिसके चलते यह बैटल और भी मज़ेदार होगी।

रोमन रेंस

2hyoucc-1497551396-800

पिछले कुछ सालों में जॉन सीना VS रोमन रेंस के पोटेंशियल मैच को लेकर फैंस ने अलग-अलग तरीके से रियेक्ट किया है। कुछ को यह बेहद अच्छा आइडिया लगा है और कुछ को नहीं। लेकिन WWE के दोनों गोल्डन बॉयज का वर्ल्ड टाइटल के लिए भिड़ंत एक शानदार मैच हो सकता है। समरस्लैम के हम पास पहुंचते जा रहे हैं और हमें यह मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों के बीच यह पहला बड़ा मुकाबला हो सकता है और यह फिउड काफी लोगों को आकर्षित भी करेगी। लेखक : हैरी कैटल, अनुवादक : मनु मिश्रा