5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस 2018 में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं

71487-1511779790-800

यह बहुत आश्चर्य की बात है कि जब कोई WWE सुपरस्टार कंपनी छोड़ता है या रिटायर होता है तो उसके जाने के बाद ही उसकी असली कीमत पता चलती है। WWE यूनिवर्स अपने चहेते रैसलरों की वापसी को लेकर अक्सर शोर मचाते हैं और अपने बिज़नेस की बेहतरी के लिए विंस भी इस बात पर हमेशा ध्यान देते हैं कि फैंस किसे देखना चाहते हैं। द अल्टीमेट वारियर, गोल्डबर्ग और कर्ट एंगल की वापसी भी कुछ ऐसी ही थी जिसकी हमें बहुत उम्मीद नहीं थी। ऐसे ही कुछ रैसलर हैं जिनकी 2018 में सनसनीखेज वापसी की पूरी उम्मीद है - आइये उनपर एक नजर डालते हैं।


बतिस्ता

बतिस्ता 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं इसी के साथ ही उन्होंने ECW हेवीवेट चैंपियनशिप को 4 बार और WWE चैंपियनशिप को दो बार जीता है। 2005 और 2014 में रॉयल रंबल को जीतकर उन्होंने रैसलमेनिया 21 और 30 में सुर्खियां बनाईं थीं। 2014 में ही बतिस्ता अंतिम बार टेलीविजन पर दिखाई दिए थे। 2 जून 2014 के मंडे नाइट रॉ के एक एपिसोड में ट्रिपल एच ने उन्हें WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का एक और मुकाबला देने से माना कर दिया था जिसके बाद बतिस्ता ने इस इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। अपने चमकदार कैरियर की वजह से बतिस्ता फैंस को लगातार याद आते रहते हैं और फैंस उन्हें अब भी उतना ही प्यार देते हैं। WWE यूनिवर्स के लिए वे एक 'एनिमल" हैं और वे कम से कम एक बार और अपने इस एनिमल को "बतिस्ता बम" लगाते देखना चाहते हैं।

स्टिंग

58df7-1511780337-800

अपने लगभग 3 दशकों के लम्बे कैरियर में स्टिंग ने 15 बड़ी चैंपियनशिप जीती हैं। WCW और TNA में उन्होंने अपना सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ा। स्टिंग 2014 की सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच पर हमला कर पहली बार WWE टेलीविजन पर नजर आये थे। उसके बाद 19 जनवरी 2015 को उन्होंने अपना रॉ डेब्यू किया। अथॉरिटी के सदस्यों से सीधे टक्कर लेने की वजह से रैसलमेनिया 31 में उनका मुकाबला ट्रिपल एच से हुआ जिसे वे हार गए। स्टिंग का आखिरी मुकाबला 2015 के नाइट ऑफ़ चैंपियंस में सैथ रॉलिन्स के खिलाफ हुआ था जहां उनकी गर्दन में चोट लग गयी थी। उसके अगले साल उन्हें WWE हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था। स्टिंग का करियर वैसे ख़त्म नहीं हुआ जैसे एक महान रैसलर का होना चाहिए इसीलिए अभी उन्हें रिंग में एक और वापसी करने की जरूरत है। स्टिंग कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि वे अंडरटेकर के साथ एक मुकाबला लड़ना चाहते हैं। रॉ की 25वीं एनिवर्सरी पर अगर यह सपना हकीकत में बदल जाये तो WWE यूनिवर्स के लिए यह कभी न भूलने वाला एक ऐतिहासिक लम्हा होगा।

द रॉक

b480c-1511782386-800

इस कंपनी के इतिहास में रॉक अब तक के रैसलरों में सबसे ज्यादा प्रभाव स्थापित करने वाले रैसलर हैं। उन्होंने 8 मौकों पर WWE चैंपियनशिप को जीता और साथ ही रिकॉर्ड 5 बार रैसलमेनिया की हेडलाइन बने रहे। माइक पर बोलने के मामले में भी वे अब तक के सबसे बेहतरीन रैसलरों में शुमार किये जाते हैं। हल्क होगन रॉक को इस बिज़नेस का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहते हैं। रैसलमेनिया 32 में रॉक आखिरी बार WWE के टेलीविजन पर नजर आये थे जहां उन्होंने एरिक रोवन को महज 6 सेकंड में अपने रॉक बॉटम से धूल चटा दी थी। किसी नए सुपरस्टार को आगे लाने के लिए रॉक को 2018 में फिर से वापसी करनी होगी। रॉक को एक छोटा ही सही, ऐसा मुकाबला लड़ना होगा जहां वे किसी नए सुपरस्टार को खुद से आगे रख सकें। निश्चित रूप से WWE यूनिवर्स इस महान खिलाड़ी का खड़े होकर स्वागत करेगा।

हल्क होगन

d277e-1511784706-800

कई लोग हल्क होगन को अब तक का सबसे बड़ा और महान रैसलर मानते हैं। उन्हें पूरे विश्व में एक रैसलिंग स्टार के तौर पर खासा सम्मान मिला है। वे 12 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहने के साथ ही पहले रैसलर हैं जिन्होंने रॉयल रंबल को लगातार दो बार जीता है। आखिरी बार WWE के टेलीविजन पर होगन रैसलमेनिया 31 में नजर आये थे जहां NWO के लिए वे स्कॉट हॉल और केविन नैश के साथ आये थे। वहां वह ट्रिपल एच के खिलाफ स्टिंग के कार्नर पर खड़े नजर आये थे। उनके विवादस्पद सेक्स टेप के बाद WWE ने 24 जुलाई 2015 को उनके साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म कर लिया था। होगन इसके लिए माफ़ी मांग चुके हैं और इस समय कंपनी के साथ उनके काफी अच्छे सम्बन्ध हैं। हल्क होगन की वापसी बेहद शानदार होगी और फैंस इसके हर पल का भरपूर मजा उठाएंगे।

सीएम पंक

cef6d-1511789326-800

WWE चैंपियन के रूप में सीएम पंक ने 434 दिनों का समय बिताया था जो आज के युग के संदर्भ में सबसे लंबा समय माना जाता है। पंक बेहद लोकप्रिय हैं और 2011 में जॉन सीना से WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद तो उनकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी। अंतिम बार पंक 2014 के रॉयल रंबल में WWE टेलीविजन पर नजर आये थे। इस मुकाबले में वे पहले नंबर पर रिंग में उतरे थे और 49 मिनट और 11 सेकंड तक रिंग में टिके रहे थे। अगली ही रात को मंडे रॉ में पंक ने ऑन रिकॉर्ड कहा कि वे घर जा रहे हैं और WWE में दोबारा वापस कभी नहीं आएंगे। हालांकि विंस ने पंक के साथ अनुचित व्यवहार के लिए उनसे माफ़ी मांगी थी और कहा था कि उन्हें पंक के साथ दोबारा काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। 2018 पंक के लिए एकदम सही साल होगा एक बड़ी वापसी करने के लिए। ये वापसी रॉयल रंबल के अप्रत्याशित रैसलर के तौर पर हो सकती है जहां से पंक सीधे रैसलमेनिया के मेन इवेंट में नजर आ सकते हैं। इसपर WWE यूनिवर्स क्या सोचती है, इस बात का अंदाजा पंक के रैसलमेनिया में उतरने के बाद उनकी प्रतिक्रिया देखकर आप खुद लगा लेंगे। लेखक - जेम्स ओजुओके, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव