5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस 2018 में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं

71487-1511779790-800

स्टिंग

58df7-1511780337-800

अपने लगभग 3 दशकों के लम्बे कैरियर में स्टिंग ने 15 बड़ी चैंपियनशिप जीती हैं। WCW और TNA में उन्होंने अपना सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ा। स्टिंग 2014 की सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच पर हमला कर पहली बार WWE टेलीविजन पर नजर आये थे। उसके बाद 19 जनवरी 2015 को उन्होंने अपना रॉ डेब्यू किया। अथॉरिटी के सदस्यों से सीधे टक्कर लेने की वजह से रैसलमेनिया 31 में उनका मुकाबला ट्रिपल एच से हुआ जिसे वे हार गए। स्टिंग का आखिरी मुकाबला 2015 के नाइट ऑफ़ चैंपियंस में सैथ रॉलिन्स के खिलाफ हुआ था जहां उनकी गर्दन में चोट लग गयी थी। उसके अगले साल उन्हें WWE हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया था। स्टिंग का करियर वैसे ख़त्म नहीं हुआ जैसे एक महान रैसलर का होना चाहिए इसीलिए अभी उन्हें रिंग में एक और वापसी करने की जरूरत है। स्टिंग कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि वे अंडरटेकर के साथ एक मुकाबला लड़ना चाहते हैं। रॉ की 25वीं एनिवर्सरी पर अगर यह सपना हकीकत में बदल जाये तो WWE यूनिवर्स के लिए यह कभी न भूलने वाला एक ऐतिहासिक लम्हा होगा।