#2 ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने कई प्रमोशन में कामयाबी हासिल की है। चाहे वो UFC हो या फिर WWE। लैसनर सोने का अंडा देने वाली मुर्गी हैं और इसलिए कई मौकों पर उन्हें WWE और UFC में एक साथ काम करने की अनुमति मिली।
इसलिए WWE में तगड़ी कमाई करने वाला सुपरस्टार UFC में भी सबसे ज्यादा पैसे कमाता है। 2012 में लैसनर की हुई वापसी के बाद से उनकी आमदनी को लेकर काफी खबरें है। मौजूदा समय मे उनकी धन राशि कुल $22 मिलियन है।
Edited by Staff Editor