5 रैसलिंग मैच जिनमें अजीबोगरीब शर्तें थी

Ankit
ddt-silent-match-1483308136-800

हमने रिंग में कई मैचेस देखे हैं और उनका मजा भी उठाया है लेकिन अपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ मैच ऐसे भी होते है जो गज़ब के होते है। इन मैचों में जीत के लिए कुछ शर्तें रखी जाती है, और इन शर्तों के कारण नतीजा निकलता है। ये मैच काफी बेहूदा होते है हालांकि इसको देखने को फैंस भी ज्यादा शौक नहीं रखते लेकिन हम आपको ऐसे कुछ अजीबोगरीब शर्तों वाले मैचों से रूबरू करवाते है।


द साइलेंट मैच

ये मैच काफी आसान मैच होता है। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स को तेज आवाज निकालनी होती है। जो सुपरस्टार तीन बार सबसे तेज आवज करता है वो विजेता होता है। इसका फैसला प्वाइंट के जरिए होता है। ये मैच नोसावा और सकाइ के बीच खेला गया था। अनस एक्सप्लोजन डेथ मैच hayabusa-1483328406-800 ये 1999 का सबसे घटिया मैच में से एक था। इस मुकाबले में किसी की जान भी जा सकती थी। दरअसल, इस मैच में जीत के लिए विरोधी के शरीर में एक पटाखा लगना पड़ा था है जिससे वो जीत दर्ज कर सके। इस मैच को हायाबुसा ने जीता था। क्राई बेबी मैच razor-ramon-123-kid-cry-baby-match-1483328759-800 ये मुकाबला काफी रोमांच हुआ था, लेकिन इस मैच में 1-2-3 किड इज्जत शर्मसार हो गई थी। ये मैच रैजर रोमन और 1-2-3 किड के बीच हुआ था, इसमें शर्त रखी गई थी कि हारने वाले सुपरस्टार को एक छोटे बच्चे की तरह डायपर पहनाया जाएगा, दूध पिलाया जाएगा और पाउडर लगाया जाएगा। रैजर ने इस मैच को जीतकर 1-2-3 किड को एक छोटे बच्चे की तरह तैयार किया। अलाइव और डेड खाना और डेथ मैच alive-and-dead-food-death-match-1483308057-800 ये मैच काफी ही बेहूदा था क्योंकि इस मैच में रिंग के पास समुद्र का खाना रखा था जिंदा भी और मरा हुआ भी। इस मुकाबले में सीफूड को खाना था और मैच भी लड़ाना। ये इस मैच किसी ने पसंद नहीं किया। जबकि ये सबसे खराब मैचों में से एक रहा। ये मुकाबला जून कसाइ- ग्रेट सासुके और ब्राह्मन शू और कय के बीच हुआ था। आईलैंड डेथ मैच island-death-match-1483307902-800 ये मैच एक टापू पर किया जाता है। इस मैच में दोनों सुपरस्टार के पास अपनी भड़ास निकालने का मौका होता है। इस मैच में रिंग के बाहर भी किसी भी जगह लड़ सकते हैं। जबकि किसी भी हथियार का इस्तेमाल जीत के लिए कर सकते है। इस मैच में जब विरोधी उठने की हालत में ना हो जाए तब तक मैच को खत्म नहीं किया जाता ।ऑन्टोनियो नोकी और मासा सायटो के बीच हुए मैच की तस्वीर।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications