हमने रिंग में कई मैचेस देखे हैं और उनका मजा भी उठाया है लेकिन अपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ मैच ऐसे भी होते है जो गज़ब के होते है। इन मैचों में जीत के लिए कुछ शर्तें रखी जाती है, और इन शर्तों के कारण नतीजा निकलता है। ये मैच काफी बेहूदा होते है हालांकि इसको देखने को फैंस भी ज्यादा शौक नहीं रखते लेकिन हम आपको ऐसे कुछ अजीबोगरीब शर्तों वाले मैचों से रूबरू करवाते है।
द साइलेंट मैच
ये मैच काफी आसान मैच होता है। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स को तेज आवाज निकालनी होती है। जो सुपरस्टार तीन बार सबसे तेज आवज करता है वो विजेता होता है। इसका फैसला प्वाइंट के जरिए होता है। ये मैच नोसावा और सकाइ के बीच खेला गया था। अनस एक्सप्लोजन डेथ मैच ये 1999 का सबसे घटिया मैच में से एक था। इस मुकाबले में किसी की जान भी जा सकती थी। दरअसल, इस मैच में जीत के लिए विरोधी के शरीर में एक पटाखा लगना पड़ा था है जिससे वो जीत दर्ज कर सके। इस मैच को हायाबुसा ने जीता था। क्राई बेबी मैच ये मुकाबला काफी रोमांच हुआ था, लेकिन इस मैच में 1-2-3 किड इज्जत शर्मसार हो गई थी। ये मैच रैजर रोमन और 1-2-3 किड के बीच हुआ था, इसमें शर्त रखी गई थी कि हारने वाले सुपरस्टार को एक छोटे बच्चे की तरह डायपर पहनाया जाएगा, दूध पिलाया जाएगा और पाउडर लगाया जाएगा। रैजर ने इस मैच को जीतकर 1-2-3 किड को एक छोटे बच्चे की तरह तैयार किया। अलाइव और डेड खाना और डेथ मैच ये मैच काफी ही बेहूदा था क्योंकि इस मैच में रिंग के पास समुद्र का खाना रखा था जिंदा भी और मरा हुआ भी। इस मुकाबले में सीफूड को खाना था और मैच भी लड़ाना। ये इस मैच किसी ने पसंद नहीं किया। जबकि ये सबसे खराब मैचों में से एक रहा। ये मुकाबला जून कसाइ- ग्रेट सासुके और ब्राह्मन शू और कय के बीच हुआ था। आईलैंड डेथ मैच ये मैच एक टापू पर किया जाता है। इस मैच में दोनों सुपरस्टार के पास अपनी भड़ास निकालने का मौका होता है। इस मैच में रिंग के बाहर भी किसी भी जगह लड़ सकते हैं। जबकि किसी भी हथियार का इस्तेमाल जीत के लिए कर सकते है। इस मैच में जब विरोधी उठने की हालत में ना हो जाए तब तक मैच को खत्म नहीं किया जाता ।ऑन्टोनियो नोकी और मासा सायटो के बीच हुए मैच की तस्वीर।