ये मुकाबला काफी रोमांच हुआ था, लेकिन इस मैच में 1-2-3 किड इज्जत शर्मसार हो गई थी। ये मैच रैजर रोमन और 1-2-3 किड के बीच हुआ था, इसमें शर्त रखी गई थी कि हारने वाले सुपरस्टार को एक छोटे बच्चे की तरह डायपर पहनाया जाएगा, दूध पिलाया जाएगा और पाउडर लगाया जाएगा। रैजर ने इस मैच को जीतकर 1-2-3 किड को एक छोटे बच्चे की तरह तैयार किया।
Edited by Staff Editor