ऐजे स्टाइल्स WWE रॉस्टर के टॉप रैसलर हैं। वें एक अनुभवी दिग्गज हैं और दुनिया भर में रैस्लिंग कर के उन्होंने अपना नाम बनाया है। रैसलर्स अक्सर अपनी शुरुआत इंडिपेंडेंट सर्किट से करते हैं। वें किंग ऑफ़ ऑनर और न्यू जापान प्रो रैस्लिंग जैसे टूर्नामेंट में भाग लेते हैं। ऐजे स्टाइल्स जैसे रैसलर वहां अपनी छाप छोड़ जाते हैं।
अभी WWE में क्रिस जेरिको के साथ उनका अच्छा फिउड चल रहा है। इंडीज़ में काम करते हुए उनका मुकाबला कई प्रतिभाशाली रैसलर्स से हुआ। उनमें से कई आज प्रो रैस्लिंग के बड़े नाम हैं।
ये रहे ऐजे स्टाइल्स के इंडीज़ में हुए कुछ मुख्य मुकाबले:
#1 क्रिस्टोफर डेनियल्स
क्रिस्टोफर डेनियल्स, ऐजे स्टाइल्स के अबतक के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हैं। दोनों असल ज़िन्दगी में दोस्त हैं और रिंग में साथ साथ कई मुकाबले किये हैं। अक्टूबर 2001, में हुए किंग ऑफ़ इंडीज़ टूर्नामेंट के ऑल प्रो रैस्लिंग में पहली बार दोनों का आमना सामना हुआ। क्वार्टर फाइनल में ऐजे स्टाइल्स की क्रिस्टोफर डेनियल्स के हातों हार मिली।
उसके बाद दोनों का सामना जून 2002 में रिंग ऑफ़ ऑनर टूर्नामेंट में हुआ। खिताबी मैच के दूसरे राउंड में वापस डेनियल्स ने ऐजे स्टाइल्स को हरा दिया। इनका मुकाबला मैक्सिम प्रो रैस्लिंग, जर्सी ऑल प्रो रैस्लिंग, आयरिश व्हिप रैस्लिंग और कई जगह दोनों के मुकाबले हुए।
इंडिपेंडेंट एरीना की ये सबसे बड़े मुकाबलों में से एक रही है। क्रिस्टोफर डेनियल्स और ऐजे स्टाइल्स ने मिकलर कई बेहतरीन मुकाबले दिए हैं। वो दिन दूर नहीं जब WWE के दर्शक क्रिस्टोफर डेनियल्स को ऐजे के खिलाफ WWE के रिंग में लड़ते देखना चाहेंगे। हालांकि उन्होंने अभी रिंग ऑफ़ ऑनर के साथ करार किया है।
फन फैक्ट: 2006 में दोनों को PWI टैग टीम ऑफ द ईयर का पुरुस्कार भी मिल चूका है।