#4 काज़ूचिक ओकाडा
न्यू जापान प्रो रैस्लिंग में ऐजे स्टाइल्स के सबसे बड़े विरोधी थे, काज़ूचिक ओकाडा। प्रिंस डेविट (फिन बैलॉर) बुलेट क्लब के लीडर के जाने के बाद, ऐजे हील बने और काज़ूचिक ओकाडा से मुकाबला करने लगे। अपनी प्रतिभा के कारण काज़ूचिक ओकाडा, न्यू जापान प्रो रैस्लिंग में काफी प्रसिद्ध थे। ओकाडा ने न्यू जापान प्रो रैस्लिंग में कई बार और दो बार रिंग ऑफ़ ऑनर में मुकाबले किये हैं। ये मुकाबले यादगार रहे हैं। ओकाडा ऐजे स्टाइल्स के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रहेंगे।
Edited by Staff Editor