RAW की 25वीं सालगिरह पर द अंडरटेकर द्वारा निभाने योग्य 5 किरदार

23-53-07-2b418-1511421557-500

न्यूयॉर्क सिटी के बार्कलेज सेंटर में 22 जनवरी 2018 को होने वाले रॉ की 25वीं सालगिरह के विशेष एपिसोड में अंडरटेकर शो का हिस्सा बनेंगे। द अंडरटेकर आखिरी बार रैसलमेनिया 33 पर दिखाई दिए थे जहां उन्हें रोमन रेन्स के हाथों हार मिली थी। मैच के बाद उन्होंने रिंग में अपना कोट, हैट और ग्लोव्स छोड़ दिए जिसके बाद ये कहा जाने लगा कि ये उनक आखिरी मैच था। रॉ की 25वीं सालगिरह को लेकर सभी उत्साहित हैं और इसमें अंडरटेकर भी नज़र आएंगे ये जानकर WWE यूनिवर्स खुशी से झूम उठा है। भले ही अंडरटेकर इस समय अपने शेप में न हों, लेकिन फिर भी स्क्वायर रिंग में वो सबसे खतरनाक स्टार हैं। वहीं WWE का भी कोई भरोसा नहीं और वे कभी भी अंडरटेकर को वापस रिंग में लड़ने भेज सकते हैं। ये रहे रॉ की 25 वीं सालगिरह के मौके पर द अंडरटेकर द्वारा निभाने लायक 5 किरदार।


#5 रोमन रेंस से सामना

रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेन्स के हाथों करारी हार झेलने के बाद द अंडरटेकर ने रैसलिंग से संन्यास ले लिया था। अफवाहें थी कि वो वापस लौटकर रोमन रेन्स से अपनी हार का बदला लेंगे। इसलिए अगर अंडरटेकर लौटकर रोमन को चोकस्लैम देते हुए मैच हरवा दें तो हमे हैरानी नहीं होनी चाहिए। टेकर द्वारा इस तरह के दखल की सबसे ज्यादा संभावना है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर मैच में अंडरटेकर दखल देकर रेन्स को हरवा सकते हैं। भले ही इसका मकसद रीमैच न हो, लेकिन इस तरह अंडरटेकर अपना बदला ले सकते हैं।

#4 "ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन" के साथ वापसी

23-53-20-6b6a7-1511423713-500

साल 1997 से लेकर 2016 तक द अंडरटेकर और केन के बीच फिउड हुई और कई मौकों पर दोनों ने टीम भी बनाई। "द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन" के रूप में दोनों ने तीन बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की और रोस्टर के सबसे असरदार टैग टीम साबित हुए। आखिरी बार दोनों 15 नवंबर 2016 को स्मैकडाउन के 900 वें एपिसोड पर दिखें थे। इस समय केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फिउड चल रहा है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। वहीं अंडरटेकर के वापसी की खबर है, जिसके चलते हम केन और अंडरटेकर के हाथों स्ट्रोमैन को डबल चोकस्लैम खाते देख सकते हैं। 22 जनवरी 2018 के रॉ पर अंडरटेकर अपने भाई केन की मॉन्स्टर स्ट्रोमैन के खिलाफ मदद करते दिख सकते हैं।

#3 2018 हॉल ऑफ फेम में शामिल होने की घोषणा

23-53-58-27c91-1511433911-500

द अंडरटेकर, WWE के सबसे सम्मानित सुपरस्टार हैं। उनके नाम लगातार 21 रैसलमेनिया मैच जीतने का रिकॉर्ड है और वो चार बार रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का हिस्सा बन चुके हैं। इसके अलावा "द डेड मैन" चार बार WWE चैंपियन और 2007 के रॉयल रम्बल विजेता रह चुके हैं। अपने डेब्यू के एक साल बाद उन्होंने सर्वाइवर सीरीज 1991 में हल्क हॉगन को हराया। इतनी उपलब्धियों के बाद उनका हॉल ऑफ फेम में शामिल होना तय है। दिग्गज सुपरस्टार्स की सूची में शामिल होने के लिए ये साल उनके लिए अच्छा है। वहीं ये घोषणा करने के लिए रॉ की 25 वीं सालगिरह से अच्छा मौका और क्या हो सकता है? रैम्प पर चलकर आते हुए अंडरटेकर भावनात्मक होकर ये घोषणा कर सकते हैं।

#2 रिटायरमेंट स्पीच

23-54-16-de0fa-1511435842-500

रैसलमेनिया के अपने चौथे मुख्य इवेंट में रोमन रेन्स के हाथों पांचवा स्पीयर खाने के बाद अंडरटेकर की हार हुई। मैच के बाद टेकर अपना कोट, ग्लोव्स और हैट रिंग के बीच मे छोड़कर रिंग से बाहर निकलने लगे। जाते हुए उन्होंने दर्शकों में मौजूद अपनी पत्नी को चूमा और रैम्प पर अपना सिग्नेचर मूव करते हुए हाथ ऊपर उठाया। उनके जाने के बाद तीन बार बेल बजी और शो खत्म हुआ। ऐसा करने का एकमात्र मकसद था, द अंडरटेकर के रिटायरमेंट मैच की घोषणा करना। रैसलमेनिया के बाद रॉ के किसी एपिसोड पर अंडरटेकर की रिटायरमेंट सेरेमनी नहीं हुई। लेकिन ऐसा करने के लिए रॉ की 25 वीं सालगिरह अच्छा मौका है। द अंडरटेकर सबके सामने आकर अपने परिवार, प्रसंशक और साथी रैसलर्स को शुक्रिया कहते हुए सबसे अलविदा ले सकते हैं। इसके बाद पूरा एरीना खड़ा होकर टेकर के लिए तालियां बजाएगा।

#1 एक आखिरी मैच

23-54-34-81465-1511439243-500

द अंडरटेकर के संन्यास की खबरें पिछले कई सालों से चल रही है। लेकिन वो हर साल वापसी करते हुए रैसलमेनिया का हिस्सा बनते हैं। पिछले छह रैसलमेनिया से वो शो के मुख्य आकर्षण रहे हैं और कई हाई प्रोफाइल मैच का हिस्सा रह चुके हैं। रैसलमेनिया 33 का उन्होंने जैसे अंत किया था उसके बाद कई लोगों का मानना था कि उनका रैसलिंग करियर अब खत्म हो चुका है। लेकिन 52 वर्षीय अंडरटेकर में अब भी एनर्जी बाकी है वो एक आखिरी बार रिंग में लड़ने उतर सकते हैं। वो रॉ के 25 वीं सालगिरह पर दिखाई देंगे जिसमें उनके अलावा ढेर सारे स्टार्स शिरकत करेंगे। इस मौके का फायदा उठाकर डेडमैन, PG एरा के सबसे बड़े स्टार जॉन सीना को सबके सामने चुनौती दे सकते हैं। किसी भी बड़े मंच पर सीना और अंडरटेकर की भिड़ंत नहीं हुई है। टेकर कई बार सीना के खिलाफ रैसलमेनिया मैच की मांग कर चुके है और अब दोनों के बीच एक आखिरी बार भिड़ंत देखना दर्शकों की मांग बन गयी है। लेखक: जेम्स, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी