#4 "ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन" के साथ वापसी
साल 1997 से लेकर 2016 तक द अंडरटेकर और केन के बीच फिउड हुई और कई मौकों पर दोनों ने टीम भी बनाई। "द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन" के रूप में दोनों ने तीन बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की और रोस्टर के सबसे असरदार टैग टीम साबित हुए। आखिरी बार दोनों 15 नवंबर 2016 को स्मैकडाउन के 900 वें एपिसोड पर दिखें थे। इस समय केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फिउड चल रहा है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। वहीं अंडरटेकर के वापसी की खबर है, जिसके चलते हम केन और अंडरटेकर के हाथों स्ट्रोमैन को डबल चोकस्लैम खाते देख सकते हैं। 22 जनवरी 2018 के रॉ पर अंडरटेकर अपने भाई केन की मॉन्स्टर स्ट्रोमैन के खिलाफ मदद करते दिख सकते हैं।
Edited by Staff Editor