#2 रिटायरमेंट स्पीच
रैसलमेनिया के अपने चौथे मुख्य इवेंट में रोमन रेन्स के हाथों पांचवा स्पीयर खाने के बाद अंडरटेकर की हार हुई। मैच के बाद टेकर अपना कोट, ग्लोव्स और हैट रिंग के बीच मे छोड़कर रिंग से बाहर निकलने लगे। जाते हुए उन्होंने दर्शकों में मौजूद अपनी पत्नी को चूमा और रैम्प पर अपना सिग्नेचर मूव करते हुए हाथ ऊपर उठाया। उनके जाने के बाद तीन बार बेल बजी और शो खत्म हुआ। ऐसा करने का एकमात्र मकसद था, द अंडरटेकर के रिटायरमेंट मैच की घोषणा करना। रैसलमेनिया के बाद रॉ के किसी एपिसोड पर अंडरटेकर की रिटायरमेंट सेरेमनी नहीं हुई। लेकिन ऐसा करने के लिए रॉ की 25 वीं सालगिरह अच्छा मौका है। द अंडरटेकर सबके सामने आकर अपने परिवार, प्रसंशक और साथी रैसलर्स को शुक्रिया कहते हुए सबसे अलविदा ले सकते हैं। इसके बाद पूरा एरीना खड़ा होकर टेकर के लिए तालियां बजाएगा।