#1 एक आखिरी मैच
द अंडरटेकर के संन्यास की खबरें पिछले कई सालों से चल रही है। लेकिन वो हर साल वापसी करते हुए रैसलमेनिया का हिस्सा बनते हैं। पिछले छह रैसलमेनिया से वो शो के मुख्य आकर्षण रहे हैं और कई हाई प्रोफाइल मैच का हिस्सा रह चुके हैं। रैसलमेनिया 33 का उन्होंने जैसे अंत किया था उसके बाद कई लोगों का मानना था कि उनका रैसलिंग करियर अब खत्म हो चुका है। लेकिन 52 वर्षीय अंडरटेकर में अब भी एनर्जी बाकी है वो एक आखिरी बार रिंग में लड़ने उतर सकते हैं। वो रॉ के 25 वीं सालगिरह पर दिखाई देंगे जिसमें उनके अलावा ढेर सारे स्टार्स शिरकत करेंगे। इस मौके का फायदा उठाकर डेडमैन, PG एरा के सबसे बड़े स्टार जॉन सीना को सबके सामने चुनौती दे सकते हैं। किसी भी बड़े मंच पर सीना और अंडरटेकर की भिड़ंत नहीं हुई है। टेकर कई बार सीना के खिलाफ रैसलमेनिया मैच की मांग कर चुके है और अब दोनों के बीच एक आखिरी बार भिड़ंत देखना दर्शकों की मांग बन गयी है। लेखक: जेम्स, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी