रोमन रेंस की रैसलमेनिया स्ट्रीक
द बिग डॉग ने अपने छोटे से WWE करियर में रैसलमेनिया में जो कमाल किया है, वो बड़े-बड़े लैजेंड नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अब तक लगातार 3 रैसलमेनिया को हैडलाइन किया है और लगभग चौथी मेनिया को हैडलाइन करने की दहलीज़ पर खड़े हैं। रैसलमेनिया इतिहास पर नजर डालें, तो रोमन रेंस अकेले ऐसे रैसलर हैं, जिन्होंने मेनिया में ट्रिपल एच और द अंडरटेकर दोनों को मात दी है। अगर वो रैसलमेनिया 34 में लैसनर को हरा पाए तो ब्रॉक लैसनर समेत ट्रिपल एच और टेकर को हराने वाले पहले रैसलर बन जाएंगे।
Edited by Staff Editor