4- कॉरपोरेट Royal Rumble मैच चायना ने जीता (WWE RAW 1999)
स्टोन कोल्ड 1997 और 1998 का Royal Rumble मैच जीत चुके थे और विंस मैकमैहन लगातार तीसरा Royal Rumble जीतने से उन्हें रोकना चाहते थे। इसके बाद कॉर्पोरेशन और DX मेंबर्स के बीच कॉरपोरेट Royal Rumble मैच जीतने वाले सुपरस्टार को 1999 Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करने का मौका मिलने वाला था।
आपको बता दें, जब कॉरपोरेट Royal Rumble मैच में ट्रिपल एच अकेले सुपरस्टार बचे थे तो विंस मैकमैहन ने एंट्री करते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया। इसके थोड़ी ही देर बाद चायना ने मैच में एंट्री की और स्टोन कोल्ड की मदद से वह यह मैच जीतने में कामयाब रही।
3- हॉर्न्सबॉगल ने मिनी Royal Rumble मैच जीता (WWE RAW 2008)
साल 2008 में हॉर्न्सबॉगल एक स्टोरीलाइन के तहत WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के बेटे का किरदार निभा रहे हैं। आपको बता दें, हॉर्न्सबॉगल 2008 Royal Rumble मैच का हिस्सा थे और इस मैच से पहले विंस मैकमैहन ने हॉर्न्सबॉगल को प्रैक्टिस देने के लिए मिनी Royal Rumble मैच का आयोजन कराया।
इस मैच में केन, बतिस्ता, मैनकाइंड जैसे सुपरस्टार्स के मिनी वर्जन मौजूद थे और हॉर्न्सबॉगल ने इस मैच में शामिल सभी 6 सुपरस्टार को एलिमिनेट कर दिया था। इसके बाद द ग्रेट खली ने मैच में दखल देने की कोशिश की लेकिन फिनले ने वहां आकर हॉर्न्सबॉगल को बचा लिया था।