2- 15 मैन Royal Rumble मैच एडी गुरैरो ने जीता (WWE SmackDown 2004)
No Way Out पीपीवी में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के नंबर 1 कंटेंडर के लिए SmackDown के एक एपिसोड के दौरान 15 मैन Royal Rumble मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में एडी गुरैरो ने शुरूआत में एंट्री की थी और वह कर्ट एंगल को एलिमिनेट कर Royal Rumble मैच जीत गए।
इसके बाद एडी गुरैरो ने No Way Out पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लिया। आपको बता दें, एडी गुरैरो इस मैच में चीटिंग का सहारा लेते हुए ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
1- 7 मैन Royal Rumble जैरी लॉलर ने जीता (WWE RAW 2011)
2011 Royal Rumble पीपीवी के एक दिन बाद RAW में 7 मैन Royal Rumble मैच का आयोजन किया गया था और आपको बता दें, इस मैच में जीतने वाले सुपरस्टार को Elimination Chamber पीपीवी में द मिज के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला था।
जैरी लॉलर भी इस मैच का हिस्सा थे और अंत में जैरी लॉलर, जॉन सीना की मदद से शेमस को एलिमिनेट कर मैच जीतने में सफल रहे थे। इसके बाद लॉलर Elimination Chamber पीपीवी में हुए WWE चैंपियनशिप मैच में मिज को हराने के काफी करीब आ गए थे लेकिन वह यह मैच जीत नही सके।