ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पीपीवी में अब बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। सभी फैंस इस पीपीवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीपीवी की खास बात यह है कि हमें पहली बार 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस पीपीवी के लिए कंपनी ने कई शानदार मुकाबले बुक किए हैं जो इस पीपीवी को शानदार बनाएंगे। इस पीपीवी का सबसे खास मुकाबला 50 मैन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मुकाबला है। इस मुकाबले में कई सुपरस्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा इस मुकाबले में कई ऐसे नए रिकार्ड्स बन सकते हैं जिसकी शायद किसी को उम्मीद न हो। इन रिकार्ड्स के बनने की स्थिति में हमें रॉयल रंबल के कई रिकॉर्ड टूटते हुए नज़र आएंगे। इसी कड़ी में रॉयल रंबल के उन 5 रिकार्ड्स के बारे में बात करते हैं जो ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर टूट सकते हैं।
रंबल मैच में बिताया गया सबसे लम्बा वक्त
रॉयल रंबल पर सबसे ज्यादा देर तक समय बिताने का रिकॉर्ड रे मिस्टीरियो के नाम हैं जिन्होंने साल 2006 में रॉयल रंबल पर 1 घंटे 2 मिनट 12 सेकेंड का समय बिताया था। साल 2011 में कंपनी ने 40 सुपरस्टार्स के बीच रंबल मैच बुक किया जो 1 घंटे 9 मिनट चला जिसमें अल्बर्टो डेल रियो नें जीत हासिल की। हमारे ख्याल से रे मिस्टीरियो के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मैच को और बड़े होने की जरूरत हैं जैसे ग्रेटेस्ट रॉयल पर 50 मैन रॉयल रंबल मैच। हम उम्मीद कर सकते हैं कि सैथ रॉलिंस इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो जाएंगे।
सबसे जल्दी एलिमिनेट होने का रिकॉर्ड
रॉयल रंबल में सबसे तेज एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड सैंटिनो मरेला के नाम है, जो उन्होंने साल 2009 में बताया था। सैंटिनो मरेला ने केवल एक सेकेंड में रैसलर को एलिमिनेट किया था। उम्मीद है कि कर्ट हॉकिंस इस बार ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर यह रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर लेंगे और रॉयल रंबल के एक रिकॉर्ड को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर तोड़ देंगे।
सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड
रॉयल रंबल पर अभी तक सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड केन के नाम है जिन्होंने रॉयल रंबल पर कुल 44 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है। वहीं इस मामले में अंडरटेकर ने 40 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है। हमारे ख्याल से ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर अंडरटेकर बड़ी ही आसानी से 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
एक रंबल मुकाबले में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड
एक रंबल मुकाबले में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम हैं जिन्होंने 2014 में हुए रॉयल रंबल मुकाबले में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। रोमन रेंस का यह रिकॉर्ड ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल पर ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा तोड़ा जा सकता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच को जीतने के प्रमुख दावेदार भी हैं। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर नया रिकॉर्ड बनाएंगे।
सबसे लंबा रॉयल रंबल मैच
साल 2009 में हुआ रॉयल रंबल मैच अभी तक का सबसे लंबा रॉयल रंबल मैच है जो कि साल 2011 में हुआ था। यह मुकाबला 30 मैन की बजाय 40 मैन के बीच हुआ था। इस बार ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल मैच में 50 सुपरस्टार्स हिस्सा ले रहे हैं। ऐसी में हम इस बात की संभावना से इंकार नहीं कर सकते हैं कि यह मुकाबला रंबल के इतिहास का सबसे लंबे समय तक चलने वाला मुकाबला बन जाएगा। लेखक: लिआम होफे, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव