#1 डैनियल ब्रायन बनेंगे गेस्ट रेफरी?
डैनियल ब्रायन इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो पर दिखाई दे सकते हैं और कहा जा रहा है कि रैसलमेनिया पर घोषित हुए सैमी जेन बनाम केविन ओवंस के मैच को ट्रिपल थ्रेट मैच बनाते हुए उसमें शेन मैकमैहन को शामिल किया जाएगा। वहीं इस मैच में डैनियल ब्रायन गेस्ट रेफरी की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। हालांकि इस समय तक इसे ट्रिपल थ्रेट मैच या फिर टैग टीम मैच बनाने के विषय पर कोई फैसला नहीं हुआ है। फास्टलेन पीपीवी पर शेन ने ओवंस और जेन के साथ जो किया उसे देखते हुए इस मैच के ट्रिपल थ्रेट होने की संभावना ज्यादा है। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor