अब तक 19 अगस्त को ब्रुकलिन में होने वाले समरस्लैम 2018 के लिए 6 मैचों की घोषणा हो चुकी है। घोषित हो चुके 6 मैचों की इस फेहरिस्त में ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप), एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो (WWE चैंपियनशिप) और एलेक्सा ब्लिस बनाम रोंडा राउजी (रॉ विमेंस चैंपियनशिप) के मैच शामिल हैं। इसके अलावा डॉल्फ ज़िगलर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप बचाने के लिए सैथ रॉलिंस के खिलाफ उतरेंगे, केविन ओवंस, ब्रॉन स्ट्रॉमैन को चुनौती देंगे और बैकी लिंच के सामने होंगी कार्मेला। लेकिन हमेशा की ही तरह समरस्लैम में होने वाले कुछ मैचों के बारे में खबरें आ रही थी। ये वो मैच हैं जिनके होने की उम्मीद लगायी जा रही थी लेकिन ख़बरों में बने उन मैचों के होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। बताते हैं आपको कौन से हैं वो 5 मैच।
#5 मैट हार्डी, ब्रे वायट बनाम द ऑथर्स ऑफ़ पेन
टाइटस वर्ल्डवाइड के खिलाफ दो बार जीत हासिल करने के बाद 'द ऑथर्स ऑफ़ पेन' के रॉ टैग टीम चैंपियनशिप में जाने की उम्मीद लगाई जा रही है। दूसरी ओर 'द डिलीटर्स ऑफ़ वर्ल्ड' ने भी ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में 'द बार' को हराया था। इसके बाद DOW, 'द रिवाइवल' और 'द एसेंशन' को भी हरा चुके थे। लेकिन 'द डिलीटर्स ऑफ़ वर्ल्डस', 'द बी' टीम के हाथों अपने टाइटल गवां बैठी। मैट हार्डी और ब्रे वायट टाइटल के लिए अपने रीमैच भी हार चुके हैं, ऐसे में समरस्लैम में इनका ऑथर्स ऑफ पेन से मुकाबला होने की अब कोई संभावना नहीं है।
#4 द ब्लजिन ब्रदर्स बनाम सैनिटी
जब सैनिटी को स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार शेक अप में बुलाया गया था तब ऐसे आसार लग रहे थे भविष्य में बहुत जल्द सैनिटी, द ब्लजिन ब्रदर्स का सामना करेगी। बहरहाल, ब्लू ब्रांड में कुछ अच्छी परफॉरमेंस के बाद भी सैनिटी ने उम्मीद के मुताबिक़ मुकाबले नहीं जीते हैं और उन्हें टैग टीम नंबर 1 के कन्टेंडर के लिए हुए मैच में 'द न्यू डे' के हाथों हार भी मिली। इन दोनों टीमों का मैच दर्शकों को कभी न कभी ज़रूर देखने को मिलेगा लेकिन फिलहाल समरस्लैम में ऐसा होने की संभावना बिल्कुल नहीं है।
#3 ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले
जिस समय बॉबी लैश्ले की 2018 के शुरू में WWE में वापसी की खबरें आ रही थी उसी समय ये खबरें भी आ रही थी कि उन्हें वापस इसीलिए लाया जा रहा है ताकि उन्हें ब्रॉक लैसनर से लड़वाया जा सके। इस सोमवार तक भी ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच होने की उम्मीद थी। लेकिन रॉ में रोमन रेंस के बॉबी लैश्ले को हराने के बाद अब ऐसा होना संभव नहीं है।
#4 डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिंस
ठीक चार महीने पहले हमने आपको उन पांच मैचों के बारे में बताया था जिनके WreslteMania 34 में होने की कोई संभावना नहीं थी। उस फेहरिस्त में भी डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिंस का मैच पहले स्थान पर था। चार महीने बाद भी डीन एम्ब्रोज़ का WWE टेलेविज़न पर वापसी करना अभी बांकि है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि फैंस को अभी इन दो शील्ड मेंबर्स का मैच कम से कम समरस्लैम में तो नहीं देखने को मिलेगा।
#1 साशा बैंक्स बनाम बेली
WWE में समीकरण बहुत तेज़ी से बदलते हैं और इस फेहरिस्त के बाकी सभी मैचों की तुलना में समरस्लैम में साशा बैंक्स बनाम बेली का मैच होने की बहुत छोटी सी संभावना है। लेकिन एक काउंसेलिंग सेशन के बाद ये दोनों रैसलर्स फिलहाल साथ दिख रही हैं और WWE दुश्मन बानी चुकी इन दो दोस्तों का मैच इतनी जल्दी शायद ना करवाए। साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी ये दोनों रैसलर्स अक्टूबर के एवोल्यूशन PPV तक साथ रहेंगी। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: उदित अरोड़ा