#4 द ब्लजिन ब्रदर्स बनाम सैनिटी
जब सैनिटी को स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार शेक अप में बुलाया गया था तब ऐसे आसार लग रहे थे भविष्य में बहुत जल्द सैनिटी, द ब्लजिन ब्रदर्स का सामना करेगी। बहरहाल, ब्लू ब्रांड में कुछ अच्छी परफॉरमेंस के बाद भी सैनिटी ने उम्मीद के मुताबिक़ मुकाबले नहीं जीते हैं और उन्हें टैग टीम नंबर 1 के कन्टेंडर के लिए हुए मैच में 'द न्यू डे' के हाथों हार भी मिली। इन दोनों टीमों का मैच दर्शकों को कभी न कभी ज़रूर देखने को मिलेगा लेकिन फिलहाल समरस्लैम में ऐसा होने की संभावना बिल्कुल नहीं है।
Edited by Staff Editor