#1 साशा बैंक्स बनाम बेली
WWE में समीकरण बहुत तेज़ी से बदलते हैं और इस फेहरिस्त के बाकी सभी मैचों की तुलना में समरस्लैम में साशा बैंक्स बनाम बेली का मैच होने की बहुत छोटी सी संभावना है। लेकिन एक काउंसेलिंग सेशन के बाद ये दोनों रैसलर्स फिलहाल साथ दिख रही हैं और WWE दुश्मन बानी चुकी इन दो दोस्तों का मैच इतनी जल्दी शायद ना करवाए। साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी ये दोनों रैसलर्स अक्टूबर के एवोल्यूशन PPV तक साथ रहेंगी। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: उदित अरोड़ा
Edited by Staff Editor