अगर आप आशावादी हैं तो आप WrestleMania जैसे इवेंट के लिए कुछ भी सोचकर खुश हो सकते हैं लेकिन अगर आप निराशावादी हैं तो अफवाहों के आधार पर ही निर्णय ले लेते हैं की आप अपना समय और पैसा WrestleMania जैसे इवेंट को देखने में खर्च करें या नहीं। कई बार जोरदार अफवाहों के बाद भी कुछ मैच हकीकत में नहीं बदल पाते। ऐसा ही इस बार के WrestleMania में भी देखने को मिल रहा है। कई मुकाबलों के होने की जबर्दस्त अफवाहें थीं लेकिन अब जब WrestleMania के शो की पूरी रूपरेखा लगभग तैयार हो चुकी है तो ऐसे में इन अफवाहों वाले कुछ मैच कार्ड पर कहीं दिखाई नहीं दे रहे। कुछ अफवाहें सच भी हुई और कुछ मैच अब तक हो भी गए लेकिन कई ने हमें दुविधा में भी डाला कि क्यों कुछ मुकाबलों के संभावित रीमैच को WrestleMania के प्लेटफार्म पर जगह नहीं मिली ? WWE को इसके लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि प्रोफेशनल रैसलिंग की आज की दुनिया में चीज़ों का अनुमान लगाना उतना आसान नहीं है जितना वो दिखती हैं। आइये इसे ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसी अफवाहों पर नज़र डालते हैं जो फैली तो बेहद जोरदार तरीके से थीं लेकिन अब उनके सच होने की कोई सम्भावना बाकी नहीं रह गयी है -
जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर
यह ऐसा लगता है जैसे एक टूटा हुआ रिकॉर्ड एक नए सिरे से फिर से बनने जा रहा है लेकिन इसके लिए इस मुकाबले का होना जरूरी था - लेकिन यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला आखिर WrestleMania 33 में क्यों नहीं होने जा रहा ? यह सोचना बेहद अज़ीब लगता है कि वास्तव में हम इन दोनों आइकॉन को अब इस साल के सबसे बड़े स्टेज पर आपस में मुकाबला करते नहीं देख पाएंगे। ऐसा लगता है कि इस बारे के WrestleMania की बजाय इसे न्यू ऑर्लीन्स में WrestleMania 34 के लिए बचा कर रखा जा रहा है लेकिन यह बात ऑर्लैंडो में इस सबसे बड़े शो को देखने आ रहे दर्शकों को निराश ही करेगी। इस बात पर तो किसी को भी शक नहीं होगा कि जब भी और जहां भी यह मुकाबला होगा, यह उस शो का मेन इवेंट होगा। लेकिन इस सच्चाई का भी सामना करना पड़ेगा कि घडी की तेजी से घूमती सुइयां इशारा कर रही हैं कि डेडमैन के कैरियर का अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इसे हम सभी जानते हैं।
ब्रॉक लैसनर बनाम शेन मैकमैहन
जब समर स्लैम के दौरान ब्रॉक लैसनर रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह पीट रहे थे तब सभी हैरान थे। कुछ घायल रैंडी ऑर्टन की चिंता कर रहे थे जबकि कुछ को इस बात का आश्चर्य हो रहा था कि ब्रोक को कैसे रोका जायेगा। दुर्भाग्य से, रिंग में आये शेन मैकमैहन को बीस्ट इंकार्नेट ने एक जबर्दस्त F5 लगाकर इस हैरानी का बेहद निराशाजनक अंत कर दिया था। तब ऐसा लगा था कि WWE मेनिया के लिए ब्रॉक और शेन के बीच मुकाबले की भूमिका बना रहा जो की प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास का सबसे आसान और एक तरफ़ा मुकाबला साबित होगा। शुक्र है कि इससे बेहतर कदम उठाया गया और अब मेनिया के रिंग में गोल्डबर्ग और एजे स्टाइल इन दोनों के विरोधी रैसलर होंगे।
शार्लेट बनाम बैली
यह तय हो चुका है कि शार्लेट, बैली और साशा बैंक्स एक ट्रिपल थ्रैट मैच में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 33 में मुकाबला करेंगे। हालांकि, कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाहें थीं की यह हाल के समय की सबसे महान फीमेल चैंपियन बैली और एक बेहतरीन अंडरडॉग शेर्लोट के बीच, एक - एक का मुकाबला यानि कि सिंगल मैच ही होगा। लेकिन इस समय WWE ने साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच की पुरानी दुश्मनी को भी इसमें शामिल करने के बारे में सोच लिया है। शायद वो साशा बैंक्स और शेर्लोट के रूप में एक नए चैंपियन को देख रहे हैं। कुछ लोगों के लिए यह निश्चित रूप से कोई बुरी बात नहीं है। बेली के लिए टाइटल के साथ मेनिया में जाना एक बड़ी बात होनी चाहिए, इससे फर्क नहीं पड़ता की उस रात के ख़त्म होने पर बेल्ट के साथ कौन बाहर आता है।
रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
फास्टलेन में रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन मुकाबला पूरी तरह से एक युद्ध जैसा ही था। दोनों के बीच अंतिम कुछ सालों में WWE में हुए सबसे बेहतरीन टकराव में से एक देखने को मिला और ख़त्म होने के बावजूद कई लोगों का मानना था की यह रैसलमेनिया की रात में कराया जाने वाला मैच है। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच WrestleMania 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबले की पूरी संभावना तैयार की जा चुकी थी। पिछले कुछ महीनों में बहुत सारी चीजें बदली हैं और विंस के दिमाग में क्या चल रहा है, हम इसके बारे में अनुमान नहीं लगा सकते। शायद उन्हें इस बात पर शक हो कि रेंज को लगातार तीसरी बार एक ही विरोधी के खिलाफ WrestleMania के स्टेज पर दर्शकों का उतना ही सपोर्ट और उत्साह नहीं मिलेगा। हम उन्हें चीजों को बदलने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते लेकिन यह हाईलाइट करेगा की आखिर में रोमन का हील टर्न कितना महत्वपूर्ण बनने जा रहा है।
कर्ट एंगल बनाम रुसेव
जैसे ही इस बात की घोषणा हुई कि कर्ट एंगल 2017 हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने जा रहे हैं, इन्टरनेट एकदम से सक्रीय हो गया। हजारों फैन इस पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हीरो की WrestleMania के रिंग में वापसी के कयास लगाने लगे और इसमें उनके प्रतिद्वंदी के रूप में सबसे ज्यादा अनुमान बल्गेरियाई ब्रुथ रुसव का लगाया जा रहा था। यह मैच बहुत मायने रखता है, हालांकि इस समय न केवल रुसेव इंजर्ड हैं, एंगल की भी ऑर्लैंडो के लाइव दर्शकों के सामने इंडक्शन सेरेमनी में केवल एक छोटी सी उपस्थिति का ही अनुमान है। क्या अभी भी उनका रॉ या स्मैक डाउन लाइव में प्रयोग किया जायेगा ? हो सकता है, लेकिन हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि एक बड़ा मौका हाथ से निकल चुका है और यह कड़वा सच है। लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव