ब्रॉक लैसनर बनाम शेन मैकमैहन
जब समर स्लैम के दौरान ब्रॉक लैसनर रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह पीट रहे थे तब सभी हैरान थे। कुछ घायल रैंडी ऑर्टन की चिंता कर रहे थे जबकि कुछ को इस बात का आश्चर्य हो रहा था कि ब्रोक को कैसे रोका जायेगा। दुर्भाग्य से, रिंग में आये शेन मैकमैहन को बीस्ट इंकार्नेट ने एक जबर्दस्त F5 लगाकर इस हैरानी का बेहद निराशाजनक अंत कर दिया था। तब ऐसा लगा था कि WWE मेनिया के लिए ब्रॉक और शेन के बीच मुकाबले की भूमिका बना रहा जो की प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास का सबसे आसान और एक तरफ़ा मुकाबला साबित होगा। शुक्र है कि इससे बेहतर कदम उठाया गया और अब मेनिया के रिंग में गोल्डबर्ग और एजे स्टाइल इन दोनों के विरोधी रैसलर होंगे।
Edited by Staff Editor