शार्लेट बनाम बैली
यह तय हो चुका है कि शार्लेट, बैली और साशा बैंक्स एक ट्रिपल थ्रैट मैच में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 33 में मुकाबला करेंगे। हालांकि, कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाहें थीं की यह हाल के समय की सबसे महान फीमेल चैंपियन बैली और एक बेहतरीन अंडरडॉग शेर्लोट के बीच, एक - एक का मुकाबला यानि कि सिंगल मैच ही होगा। लेकिन इस समय WWE ने साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच की पुरानी दुश्मनी को भी इसमें शामिल करने के बारे में सोच लिया है। शायद वो साशा बैंक्स और शेर्लोट के रूप में एक नए चैंपियन को देख रहे हैं। कुछ लोगों के लिए यह निश्चित रूप से कोई बुरी बात नहीं है। बेली के लिए टाइटल के साथ मेनिया में जाना एक बड़ी बात होनी चाहिए, इससे फर्क नहीं पड़ता की उस रात के ख़त्म होने पर बेल्ट के साथ कौन बाहर आता है।
Edited by Staff Editor